WWE का समरस्लैम पीपीवी अब कुछ ही दिनों दूर है। WWE द्वारा इस बड़े इवेंट के लिए अबतक 8 मैच बुक हो चुके हैं और कार्ड को देखकर लग रहा है कि पीपीवी शानदार रहेगा। समर के सबसे बड़े शो में असुका को बेली के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और साशा बैंक्स के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा।इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल टाइटल मैच होने वाला है। सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक के बीच भी स्ट्रीट फाइट मैच होगा। "द लैजेंड किलर" रैंडी ऑर्टन का सामना WWE चैंपियनशिप मैच में "स्कॉटिश साइकोपैथ" ड्रू मैकइंटायर से होने वाला है।The wait is almost over.#WWERaw #SummerSlam @RandyOrton @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/GmWT3p50V6— WWE (@WWE) August 11, 2020ये भी पढ़े- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिएमैच काफी तो काफी ज्यादा बढ़िया है लेकिन कुछ ऐसे मैच भी रहे हैं जो WWE ने समरस्लैम के लिए प्लान किये थे लेकिन फिर किसी कारण की वजह से वो मुकाबले नहीं हो पाए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े WWE मुकाबलों के बारे में जो समरस्लैम में होते-होते रह गए।3- WWE ऐज vs रैंडी ऑर्टनName me a better match than Edge Vs Randy Orton at BackLash this year pic.twitter.com/30198fZxr5— Ruthless Gimmick (@RuthlessGimmick) August 17, 2020ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच एक और मैच भविष्य में जरूर होने वाला है। खैर, WWE ने समरस्लैम में दोनों स्टार्स के बीच दुश्मनी का अंतिम मैच प्लान किया था। रेसलमेनिया में ऐज की जीत हुई थी वहीं बैकलैश में ऑर्टन ने जीत दर्ज की थी।इसके बाद कंपनी ने दोनों के बीच समरस्लैम के लिए तीसरे मैच प्लान किया था। खैर, बैकलैश के बाद पता चला कि ऐज चोटिल हो गए हैं और वो लगभग 8 महीने तक WWE में नहीं आएंगे। इस वजह से बड़े प्लान्स पर रोक लगा दी गयी।ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी