Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने कुछ हफ्ते पहले रॉ (Raw) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। अब बैकलैश (Backlash) 2023 के लिए कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर मैच का ऐलान भी कर दिया गया है। देखा जाए तो कोडी रोड्स के साथ फिउड समाप्त करने के बाद ब्रॉक लैसनर को नए प्रतिद्वंदी की जरूरत होगी।हील टर्न लेने की वजह से बीस्ट का WWE के सबसे बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड करने का रास्ता खुल चुका है। इस वक्त WWE में कई ऐसे बेबीफेस सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर का फिउड करना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर को भविष्य में जरूर दुश्मनी शुरू करनी चाहिए।3- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस के खिलाफ ब्रॉक लैसनर को जरूर फिउड करना चाहिएWWE Fans En Español@FansWWE_Club[OFICIAL]Brock Lesnar Vs Seth Rollins en #Wrestlemania234[OFICIAL]Brock Lesnar Vs Seth Rollins en #Wrestlemania💕 https://t.co/pzlN6H0ecwब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस एक-दूसरे के पुराने दुश्मन रह चुके हैं और WWE में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई बेहतरीन मैच देखने को मिल चुके हैं। बता दें, पिछले साल सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर का कुछ मल्टी-मैन मैचों में आमना-सामना देखने को मिला था। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच हुए कई साल बीत चुके हैं।यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को आने वाले समय में एक बार फिर सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी की शुरूआत करनी चाहिए। चूंकि, सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के कैरेक्टर में काफी बदलाव आ चुका है। यही कारण है कि इस बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड शुरू होने पर कुछ नई चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।2- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायरWrestle Tracker@wrestletracker1Drew McIntyre vs Brock Lesnar 2.0, anyone? 🤩#WWE #BrockLesnar26730Drew McIntyre vs Brock Lesnar 2.0, anyone? 🤩#WWE #BrockLesnar https://t.co/bDvJKSVMSGड्रू मैकइंटायर ने WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। यह इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुआ एकमात्र सिंगल्स मैच था। यही नहीं, इस मैच का आयोजन बिना लाइव ऑडियंस के खाली एरीना में कराया गया था।यही कारण है कि WWE में ब्रॉक लैसनर का ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ एक बार फिर फिउड शुरू करने का मतलब बनता है। फैंस भी लाइव ऑडियंस के बीच ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर मैच होते हुए देखना पसंद करेंगे। वैसे भी, ड्रू मैकइंटायर को किसी बड़े फिउड का हिस्सा बने लंबा समय बीत चुका है और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फिउड शुरू करने से उन्हें काफी फायदा होगा।1- WWE दिग्गज ऐजWrestle Ops@WrestleOpsEdge & Brock Lesnar hours before SummerSlam 2022.What a photo.172561157Edge & Brock Lesnar hours before SummerSlam 2022.What a photo. https://t.co/zEzpWuLf5Vऐज WWE में वापसी के बाद से ही कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड करते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, WWE में अपने मौजूदा रन के दौरान ऐज को अभी तक ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड करने का मौका नहीं मिल पाया है। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर vs ऐज एक बहुत बड़ा फिउड है और ऐज के रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है।यही कारण है कि WWE को निकट भविष्य में ब्रॉक लैसनर और ऐज के बीच फिउड शुरू करने के बारे में विचार करना चाहिए। चूंकि, ब्रॉक लैसनर vs ऐज एक हाई-प्रोफाइल मैच है, इसलिए इस मैच को कराने के लिए SummerSlam 2023 बेहतरीन जगह रहेगी। बता दें, ऐज और ब्रॉक लैसनर दोनों ही सुपरस्टार्स को खतरनाक मैच लड़ना पसंद है, इसलिए यह बात तो पक्की है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच एक्शन से भरपूर होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।