WWE में किसी भी रेसलर को जगह बनाने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। रेसलर्स को ना केवल अपनी बॉडी पर काम करना पड़ता है बल्कि उन्हें अपने कैरेक्टर और इन-रिंग स्किल्स को सुधारने पर भी ध्यान देना पड़ता है। इसके अलावा सुपरस्टार्स अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग लेते हैं जिसकी वजह से वो रिंग में काफी फुर्तीले हो जाते हैं। वर्तमान समय में रिकोशे (Ricochet), रेजी जैसे कई सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो रिंग में काफी फुर्तीले हैं।हालांकि, बढ़ती उम्र के साथ सुपरस्टार्स के शरीर पर काफी असर पड़ता है और इस वजह से अधिकतर सुपरस्टार्स की धीरे-धीरे रिंग में फुर्ती काफी कम हो जाती है। फिर भी, वर्तमान समय में WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो काफी उम्र होने के बाद भी रिंग में फुर्तीले बने हुए हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 3 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी काफी उम्र होने के बाद भी रिंग में उनकी फुर्ती में कोई कमी नहीं आई है।3- WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो$3 $3 $3 WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो कंपनी में अपने करियर की शुरूआत से ही फैंस का अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स के जरिए फैंस का मनोरंजन करते हुए आए हैं। वर्तमान समय में रे मिस्टीरियो 46 साल के हो चुके हैं, हालांकि, अभी भी उनके परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आई है।इस वक्त रे मिस्टीरियो अपने बेटे डॉमिनिक के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और पिछले कुछ समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के अलग होने के कई संकेत मिल चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि डॉमिनिक जल्द ही हील टर्न लेकर रे मिस्टीरियो से अलग हो जाएंगे।