AJ Styles: एजे स्टाइल्स (AJ Styles) इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं। वो कंपनी के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जो हील और बेबीफेस दोनों कैरेक्टर को बेहद आसानी से निभा सकते हैं। अपने WWE रन के दौरान वो कई यादगार मैचों का हिस्सा बने हैं और उन्होंने ढेरों चैंपियनशिप भी अपने नाम की है।मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए SmackDown शो के दौरान उनका सामना कैरियन क्रॉस से हुआ था। इस मैच में एजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की थी। इस मैच में जीत के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि WWE एक बार फिर से उन्हें पुश दे सकता है। स्टाइल्स कुछ अन्य स्टार्स के साथ दुश्मनी का हिस्सा बन सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें एजे स्टाइल्स के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जा सकता है। 3- यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं WWE स्टार AJ StylesXylot Themes@XylotThemes@WWE AJ Styles SOLD OUT Madison Square Garden!!!#Smackdown454@WWE AJ Styles SOLD OUT Madison Square Garden!!!#Smackdown https://t.co/5qsDAgvHMMएजे स्टाइल्स कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक हैं। वो किसी भी रेसलर के साथ एक यादगार मैच दे सकते हैं। हाल ही में वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे थे। हालांकि, कैरियन क्रॉस के खिलाफ मिली जीत के बाद वो एक बार फिर से अपना मोमेंटम हासिल कर चुके हैं।ऐसे में अब WWE के पास उन्हें एक और बड़ी स्टोरीलाइन में बुक करने का मौका है। WWE उन्हें ऑस्टिन थ्योरी के साथ स्टोरीलाइन में शामिल कर सकता है। ऑस्टिन थ्योरी इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं। अगर उनके और एजे स्टाइल्स के बीच दुश्मनी होती है, तो फैंस को एक यादगार मैच देखने का मौका मिल सकता है।2- ग्रेसन वॉलरSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The future looks bright for The Aussie Icon!#WWE #SmackDown #GraysonWaller #JohnCena #Edge20331The future looks bright for The Aussie Icon!#WWE #SmackDown #GraysonWaller #JohnCena #Edge https://t.co/glt9FZb4JHहाल के समय में ग्रेसन वॉलर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कंपनी ने उनके लिए कई बड़े प्लान किए हैं, लेकिन इसके बाद भी वो अभी भी किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं। ऐसे में अब WWE उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ बुक कर सकता है।ग्रेसन वॉलर ने अपनी प्रोमो स्किल्स से सभी को प्रभावित किया है और एजे स्टाइल्स के साथ स्टोरीलाइन में वो कई यादगार सैगमेंट्स का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा वो एजे स्टाइल्स के साथ वर्क करके अपने कैरेक्टर को और ज्यादा बेहतर भी कर सकते हैं। देखा जाए तो यह अच्छा फैसला रह सकता है। 1- एलए नाइटjohn pull@johnPull0#LAKnight is a mixture of The Rock and Steve Austin. 13217#LAKnight is a mixture of The Rock and Steve Austin. 🔥 https://t.co/dwWUOZlbuBएलए नाइट की पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ती जा रही है। फैंस उनकी प्रोमो स्किल्स की तुलना स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक जैसे स्टार्स से कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें शो में फैंस से भी सबसे ज्यादा रिएक्शन मिल रहा है।ऐसे में WWE अब उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ बुक कर सकता है। इस स्टोरीलाइन में एजे स्टाइल्स एक हील के रूप में नज़र आ सकते हैं। स्टोरीलाइन में एलए नाइट के पास खुद को एक मेन इवेंट स्टार के रूप में साबित करने का मौका होगा और वो इस स्टोरीलाइन में जीत हासिल करके वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में भी नज़र आ सकते हैं। नाइट को एजे के साथ काम करने से फायदा होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।