Gunther: WWE में इस समय गुंथर (Gunther) का इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रन काफी शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। वो जल्द ही इतिहास में सबसे लंबे समय तक आईसी टाइटल को अपने पास रखने वाले सुपरस्टार बन जाएंगे। गुंथर ने अपने टाइटल रन के दौरान कई सारे स्टार्स को हराया है। अब उनकी चैड गेबल के साथ स्टोरीलाइन संभावित तौर पर खत्म हो गई है। ऐसे में गुंथर को कुछ अन्य स्टार्स द्वारा चैलेंज मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो गुंथर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। 3- WWE सुपरस्टार Jey Uso को मिल सकता है Gunther के खिलाफ मैच View this post on Instagram Instagram Postजे उसो अब Raw ब्रांड का हिस्सा बन गए हैं। वो अभी अपनी नई शुरुआत कर रहे हैं और पूर्ण रूप से किसी भी रेसलर के साथ दुश्मनी में शामिल नहीं हैं। जे उसो को फैंस सिंगल्स रन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करते हुए देखना चाहेंगे। WWE उन्हें इसी कारण गुंथर के खिलाफ दुश्मनी में बुक करना चाहेंगे। जे उसो इस समय फैंस द्वारा काफी अच्छा रिएक्शन प्राप्त कर रहे हैं। दूसरी ओर गुंथर एक टॉप हील स्टार हैं और ऐसे में उन्हें आमने-सामने देखना शानदार रहेगा। जे उसो अगर गुंथर के ऐतिहासिक रन को खत्म करके चैंपियन बनते हैं, तो उन्हें खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित करना आसान हो जाएगा। 2- टॉमैसो चैम्पा View this post on Instagram Instagram Postटॉमैसो चैम्पा काफी अच्छे इन-रिंग सुपरस्टार हैं और उनके मैच अमूमन तगड़े रहते हैं। गुंथर को चैड गेबल के रूप में तगड़ा चैलेंजर मिला और इसी कारण दोनों की स्टोरीलाइन खास बन पाई। टॉमैसो चैम्पा भी गेबल की तरह बेहतरीन स्किल्स लेकर आते हैं और ऐसे में गुंथर के खिलाफ उनका मुकाबला तगड़ा रह सकता है। Raw के आखिरी एपिसोड में देखा गया था कि टॉमैसो चैम्पा बैकस्टेज एडम पीयर्स से बातचीत करने गए थे। संभव है कि वो यहां गुंथर के खिलाफ आईसी टाइटल मैच की मांग करने के लिए गए हो। चैम्पा और गुंथर हार्ड-हिटिंग मूव्स के लिए हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं और इसी वजह से दोनों को Raw के एपिसोड्स में आमने-सामने देखना फैंस को बहुत पसंद आएगा। चैम्पा असल में ट्रिपल एच के पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं और ऐसे में उन्हें आने वाले कुछ हफ्तों के लिए प्रमुख किरदार में देखा जा सकता है। 1- कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स के पास इस समय कोई स्टोरीलाइन नहीं है। वो ब्रॉक लैसनर के साथ कहानी खत्म करने के बाद से किसी दुश्मनी का हिस्सा नहीं बने हैं। दूसरी ओर गुंथर ने Raw में चैड गेबल पर जीत हासिल करने के साथ ही नई शुरुआत करने के संकेत दे दिए हैं। ऐसे में उन्हें भी एक बेहतरीन चैलेंजर की जरूरत होगी। कोडी रोड्स का Raw के अगले एपिसोड में रिटर्न होने वाला है। ऐसे में वो गुंथर को कंफ्रंट करते हुए उनके साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन शुरू कर सकते हैं। देखा जाए तो रोड्स, गुंथर के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करने के लिए एक अच्छा विकल्प रहेंगे। रोड्स ने लैसनर जैसे दिग्गज को हराया है। ऐसे में फैंस के लिए यह मान पाना आसान हो जाएगा कि रोड्स के पास गुंथर जैसे तगड़े रेसलर का सामना करने और उन्हें पराजित करने का दम है।