ऑन स्क्रीन पर WWE सुपरस्टार्स के लिए अपने किरदार को फैंस से कनेक्ट करना होता है। इसी तरह ऑफ स्क्रीन उन्हें बैकस्टेज बाकी लोगो के साथ एक अच्छी रेलशनशिप बनानी होती है। इसमें सबसे जरूरी विंस मैकमैहन होते हैं और जो भी रेसलर उनके साथ अच्छी रिलेशनशिप बना लेता है, उसे मैकमैहन कंपनी में एक अच्छी पोजीशन भी देते हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?कई WWE सुपरस्टार्स विंस मैकमैहन को अपने पिता सामान भी मानते हैं जबकि कुछ के लिए वो उनके करीबी दोस्त हैं। मैकमैहन अबतक काफी सारे रेसलर्स के साथ काम कर चुके हैं मगर जरूरी नहीं है कि हर रेसलर के साथ उनकी रिलेशनशिप अच्छी थी। इस आर्टिकल में 3 ऐसे WWE सुपरस्टार्स के बारे में जानेंगे जिनकी रिलेशनशिप विंस मैकमैहन के साथ ज्यादा अच्छी नहीं थी।#3 WWE हॉल ऑफ़ फेमर जैफ जैरेट View this post on Instagram Today the world lost the greatest ring announcer in the history of sports-entertainment. Howard Finkel made any event he was a part of better-either in front of or behind the camera. And, to hear him deliver his trademark line(annnnddd newwwwww...!!!) was always so special! Here’s a pic from 98’ SummerSlam where I lost my hair to @realxpac and weeks earlier I had shaved the Fink’s hair. We always loved to joke around about this event. Rest In Peace my friend...love ya Fink! @wwe A post shared by Jeff Jarrett (@realjeffjarrett) on Apr 16, 2020 at 11:17am PDTजैफ जैरेट और विंस मैकमैहन के बीच के सम्बन्ध ज्यादा अच्छे नहीं हैं। साल 1999 में कंपनी ने जैरेट को चायना के खिलाफ नो मर्सी पीपीवी में इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए बुक किया था। इस मैच के ठीक एक दिन पहले जैरेट का कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने वाला था। इस वजह से उन्हें एक और मैच लड़ने के लिए कंपनी से निगोशिएट करना था। रिपोर्ट्स के अनुसार जैरेट ने विंस से $300000 लिए थे। इसमें उनके कॉन्ट्रैक्ट का बोनस भी शामिल था। ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?जब विंस मैकमैहन ने WCW को खरीद लिया था तब उन्होंने 2001 में टीवी पर फैंस के सामने जैफ जैरेट को कंपनी से निकाल दिया था। आगे चलकर दोनों ने एक दूसरे को माफ़ किया और जैरेट को WWE ने 2018 हॉल ऑफ़ फेम क्लास में शामिल भी किया। View this post on Instagram Congrats to DX! The most entertaining acceptance speech I’ve ever seen! And, April 6th 2018, I was blessed to go into the #WWEHOF; April 6th 2019 the man who inducted me goes in! Proud of you @wweroaddogg ! @wwe A post shared by Jeff Jarrett (@realjeffjarrett) on Apr 7, 2019 at 6:10am PDTये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों हैल इन ए सैल 2020 में रोमन रेंस vs जे उसो का रीमैच WWE का सबसे सही फैसला है