John Cena: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड धमाकेदार रहने वाला है। दरअसल, इस शो में जॉन सीना (John Cena) की वापसी देखने को मिलेगी। काफी समय से सीना की वापसी को एडवर्टाइज किया जा रहा है। WWE फैंस उन्हें दोबारा देखने के लिए उत्साहित हैं।जॉन सीना इस शो में आकर प्रोमो कट कर सकते हैं और उनका एक तगड़ा सैगमेंट देखने को मिल सकता है। कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो सीना के सैगमेंट में दखल दे सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो जॉन सीना को SmackDown में कंफ्रंट कर सकते हैं।3- John Cena को WWE SmackDown में Grayson Waller कंफ्रंट कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी की थी और ग्रेसन वॉलर ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया था। दोनों के बीच सैगमेंट में बहस हुई थी और बाद में सीना ने वॉलर पर हमला कर दिया था। यह चीज़ जरूर ही ग्रेसन भूले नहीं होंगे। वो SmackDown में जॉन सीना को कंफ्रंट कर सकते हैं।वो यहां दिग्गज की बेइज्जती कर सकते हैं और फिर उन्हें लड़ने के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वॉलर और सीना का आखिरी कंफ्रंटेशन जबरदस्त साबित हुआ था और WWE इस शो को SmackDown में दोहराकर उनके बीच स्टोरीलाइन शुरू कर सकता है। सीना लगातार शोज़ में नज़र आएंगे और ऐसे में उनके बीच फैंस को ड्रीम मुकाबला भी देखने को मिल जाएगा।2- ऑस्टिन थ्योरी View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना के बीच बड़ा इतिहास रहा है। थ्योरी की तुलना हमेशा से ही सीना से होती आई है। WrestleMania 39 में थ्योरी ने चीटिंग से जॉन सीना को पराजित कर दिया था और अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को रिटेन रखा था। हालांकि, सीना पर जीत से ऑस्टिन को उतना फायदा नहीं मिला है। ऐसे में WWE उन्हें दोबारा आमने-सामने ला सकता है।जॉन सीना के सैगमेंट में ऑस्टिन थ्योरी दखल दे सकते हैं। वो यहां रे मिस्टीरियो के खिलाफ Payback 2023 में होने वाले अपने मैच को हाइप कर सकते हैं और सीना पर WrestleMania में बड़ी जीत को लेकर बात कर सकते हैं। सीना यहां थ्योरी को रीमैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। दोनों के बीच भविष्य के लिए मैच सेटअप किया जा सकता है। इससे सीना को WrestleMania में मिली बड़ी हार का बदला लेने का चांस मिल जाएगा।1- बॉबी लैश्ले View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले ने थोड़े समय पहले ही WWE में वापसी की है। वो अपने नए कैरेक्टर को बिल्ड कर रहे हैं और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ मिलकर एक फैक्शन की शुरुआत कर रहे हैं। उन्हें एक तगड़ी शुरुआत की जरूरत है और ऐसे में उन्हें जॉन सीना के सैगमेंट में दखल देना चाहिए। जॉन सीना और बॉबी लैश्ले के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ही रेसलर्स के बीच सालों बाद स्टोरीलाइन शुरू होना शानदार चीज़ रहेगी। इससे लैश्ले अपनी नई शुरुआत को प्रभावशाली बना पाएंगे। साथ ही जॉन सीना को भी एक अनुभवी स्टार के साथ काम करने का मौका मिल जाएगा। अगर SmackDown में दोनों दिग्गजों का कंफ्रंटेशन होता है, तो यह चीज़ फैंस को बहुत पसंद आएगी। साथ ही रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में सीना और लैश्ले मिलकर SmackDown का भार संभाल सकते हैं।