3 बड़े WWE Superstars जिनपर जल्द ही खतरनाक हमला हो सकता है

WWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन और लोगन पॉल
WWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन और लोगन पॉल

Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2024 इवेंट अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। इस साल Elimination Chamber में हुई घटनाओं ने कुछ नई राइवलरी को जन्म दे दिया है। यही कारण है कि WWE में आने वाले कुछ हफ्ते काफी रोचक हो सकते हैं।

Ad

बता दें, Elimination Chamber 2024 में कुछ बड़े सुपरस्टार्स को बाहरी दखल की वजह से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसा लग रहा है कि ये सुपरस्टार्स जल्द ही इस चीज़ का बदला लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनपर जल्द ही खतरनाक हमला हो सकता है।

3- WWE विमेंस Elimination Chamber 2024 मैच विजेता Becky Lynch पर जल्द ही खतरनाक हमला हो सकता है

Ad

बैकी लिंच से इस साल विमेंस Elimination Chamber मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। यही नहीं, बैकी ने अंत में लिव मॉर्गन को एलिमिनेट करते हुए यह मैच जीत लिया था। अब उन्हें WrestleMania 40 में रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है।

देखा जाए तो रिया रिप्ली मौजूदा समय में हील सुपरस्टार की भूमिका में हैं। उन्हें काफी अच्छे से पता है कि द मैन उनकी बादशाहत का अंत करने की क्षमता रखती हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि रिप्ली जल्द ही बैकी लिंच पर खतरनाक हमला करके उन्हें टारगेट करने की शुरूआत कर सकती हैं।

2- WWE दिग्गज Aj Styles पर हमला होने का खतरा मंडरा रहा है

Ad

WWE में काफी समय से एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। याद दिला दें, स्टाइल्स इस साल मेंस Elimination Chamber मैच में नाइट की वजह से जगह नहीं बना पाए थे। फिनॉमिनल वन ने इसका बदला मेगास्टार को मेंस Elimination Chamber मैच से एलिमिनेट कराके लिया था।

इस वजह से एलए नाइट WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए। यह बात तो पक्की है कि नाइट इस बड़ी हार के कारण काफी गुस्से में होंगे। यही कारण है कि एलए अपना बदला लेने के लिए जल्द ही एजे स्टाइल्स पर खतरनाक हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania में मैच सेटअप करने का फैसला कर सकती है।

1- WWE यूएस चैंपियन Logan Paul ने Randy Orton से पंगा लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी है

Ad

रैंडी ऑर्टन एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनसे पंगा लेना खतरे से खाली नहीं होता है। यूएस चैंपियन लोगन पॉल ने यह गलती कर दी है। बता दें, रैंडी ने मेंस Elimination Chamber मैच के अंतिम पलों में ड्रू मैकइंटायर को RKO दे दिया था और ऐसा लगा कि वो यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, इसके बाद लोगन ने ऑर्टन पर ब्रास नकल से अटैक कर दिया था

इसका फायदा उठाकर मैकइंटायर अपने पुराने प्रतिद्वंदी को पिन करके इस साल मेंस Elimination Chamber मैच के विजेता बनने में कामयाब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि एपेक्स प्रिडटेर उनकी हार का कारण बनने के लिए पॉल को सबक सिखाने का फैसला कर सकते हैं। देखा जाए तो सोशल मीडिया स्टार खुद को शो से दूर रखकर ही एपेक्स प्रिडटेर के प्रकोप से बच पाएंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications