Gunther: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) इस समय द हॉन्की टॉक मैन (The Honky Tonk Man) के रिकॉर्ड को तोड़ने से बस कुछ दिन दूर हैं। द हॉन्की टॉक मैन 454 दिनों तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे थे। अपने इस टाइटल रन के दौरान WWE सुपरस्टार गुंथर ने कई बड़े स्टार्स को हराया है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद कोई भी स्टार उनसे ये चैंपियनशिप जीत नहीं पाया है।मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद गुंथर का सामना कई बड़े स्टार्स से हुआ है और उन्होंने लगभग सभी को मात दी है। इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें कोई भी स्टार हरा नहीं पाया है। कई स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने गुंथर को WWE में मात दी है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे, जो आईसी चैंपियन गुंथर को सिंगल्स मैच में हरा चुके हैं। 3- Chad Gable ने WWE सुपरस्टार Gunther को दी है मातइस हफ्ते Raw में फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला था। दरअसल, शो में चैड गेबल और गुंथर के बीच एक तगड़ा मैच हुआ था। हालांकि, इस मैच के रिजल्ट ने सभी को हैरान कर दिया था। इस मैच में गुंथर को काउंटआउट के कारण का सामना करना पड़ा था।मैच के दौरान गुंथर ने गेबल को टॉप रोप से रिंगसाइड पर फेंक दिया था और उनपर वो चॉप लगा रहे थे। इस दौरान चैड गेबल ने काउंटर करते हुए उन्हें बैरिकेड के ऊपर से सुपलेक्स दे दिया था। इस दौरान रेफरी रिंग में काउंटिंग कर रहे थे। इस मूव के बाद चैड गेबल रिंग में आ गए थे और गुंथर ऐसा नहीं कर पाए और काउंटआउट की वजह से उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।2- ब्रॉन ब्रेकरचैड गेबल के अलावा ब्रॉन ब्रेकर भी गुंथर को हरा चुके हैं। हालांकि, गुंथर को इस हार का सामना NXT ब्रांड में करना पड़ा था। इन दोनों स्टार्स के बीच ये मैच करीब एक साल पहले हुआ था। इस मैच के बाद ही गुंथर को मेन रोस्टर में शामिल कर लिया गया था। इन दोनों हैवीवेट्स के बीच मैच 5 अप्रैल 2022 को NXT चैंपियनशिप के लिए हुआ था। उस समय ब्रॉन ब्रेकर NXT चैंपियन थे। इस मैच में दोनों ही स्टार्स के इन-रिंग वर्क को देखकर फैंस दंग रह गए थे। कई फैंस ने इस मैच के बाद शिकायत की थी कि WWE को इस मैच को NXT के किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में बुक करना चाहिए था।3-इल्जा ड्रैगूनोव View this post on Instagram Instagram Postइल्जा ड्रैगूनोव पहले स्टार थे, जिन्होंने गुंथर को सिंगल्स मैच में मात दी थी। इन दोनों स्टार्स के बीच ये मैच NXT TakeOver 36 में हुआ था। मैच NXT यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप के लिए हुआ था और गुंथर उस समय चैंपियन थे। मैच में फैंस को कई दमदार मूव्स देखने को मिले थे। इस मैच में दोनों ही स्टार्स का इन-रिंग वर्क बेहद शानदार रहा था। फैंस भी उनके इन-रिंग वर्क के दीवाने हो गए थे।20 मिनट तक हुए इस मैच ने फैंस को हैरान कर दिया था। हालांकि, इस मैच में अंत में इल्जा ड्रैगूनोव ने गुंथर को स्लीपर होल्ड में लॉक कर लिया था और इस मैच में जीत हासिल की थी। इस मैच में हार के बाद गुंथर का रिकॉर्ड 870 दिनों का टाइटल रन खत्म हो गया था। इस मैच के बाद ही गुंथर को WWE के फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जाने लगा था।