3 WWE Superstars जिनकी कमी फैंस को WrestleMania 39 में काफी ज्यादा खलने वाली है

wwe superstars might miss wrestlemania 39
कई सुपरस्टार्स WrestleMania 39 को मिस कर सकते हैं

WrestleMania: WWE WrestleMania 39 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसमें कई धमाकेदार और ऐतिहासिक मुकाबले देखे जाने की उम्मीद की जा रही है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) समेत कई चैंपियन सुपरस्टार्स के मैचों का ऐलान किया जा चुका है, वहीं कई नॉन-टाइटल मैच भी धमाल मचाने को तैयार हैं।

Ad

कुछ ऐसे रेसलर्स भी हैं जिन्हें फैंस WrestleMania में परफॉर्म करते देखना चाहते थे, दुर्भाग्यवश कोई चोट के कारण या स्टोरीलाइन ना होने के कारण इस बार मेनिया को मिस कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिनकी कमी WrestleMania 39 में फैंस को सबसे ज्यादा खलने वाली है।

#)WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन

Ad

रैंडी ऑर्टन को इन-रिंग कम्पटीशन से दूर रहते हुए कई महीने बीत चुके हैं। वो पिछले 20 सालों से फैंस का मनोरंजन करते आए हैं और अब 42 की उम्र में भी किसी युवा की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। दुर्भाग्यवश मई 2022 के एक SmackDown एपिसोड में हुए मैच में उन्हें चोट आ गई थी। कुछ समय बाद जांच में पाया गया कि उन्हें कमर में चोट आई है।

वो इस कमर की चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं और पिछले साल लोअर बैक की सर्जरी भी कराई थी। यहां तक कि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि ये चोट द वाइपर के करियर को खत्म कर सकती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें ऑर्टन अच्छी शेप में नज़र आ रहे हैं, लेकिन मेनिया का बिल्ड-अप अब समाप्ति की ओर अग्रसर है, इसलिए स्टोरीलाइंस में उनके नाम का जिक्र तक ना होना दर्शा रहा है कि इस बार फैंस ऑर्टन को WrestleMania में परफॉर्म करते नहीं देख पाएंगे।

#)एजे स्टाइल्स

Ad

एजे स्टाइल्स ने पिछले साल कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के साथ मिलकर द ओसी का रियूनियन किया था। उनकी टीम अच्छा कर रही थी और द जजमेंट डे के खिलाफ स्टोरीलाइन में मिचीन का उनके साथ जुड़ना भी फैंस को काफी पसंद आया था। मगर दिसंबर 2022 में स्टाइल्स ने बताया था कि एक हाउस शो के दौरान उन्हें टखने में चोट आई है।

ये चौंकाने वाली बात है कि स्टाइल्स के ब्रेक पर जाने के बाद द ओसी को बहुत कम मौकों पर ऑन-स्क्रीन देखा गया है। वहीं एक हालिया इंटरव्यू में द फिनोमिनल ने बताया था कि वो WWE WrestleMania 39 का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 4 महीनों तक आराम करने की सलाह दी है। इससे स्थिति स्पष्ट हो जाती है कि फैंस इस बार स्टाइल्स को मेनिया में नहीं देख पाएंगे।

#)ब्रॉन स्ट्रोमैन

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सितंबर 2022 में WWE में वापसी की थी, जहां रिटर्न के बाद कुछ महीनों तक उन्हें एक मॉन्स्टर सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया। कुछ समय तक सिंगल्स स्टोरीलाइंस में शामिल रहने के बाद उन्हें रिकोशे का टैग टीम पार्टनर बनाया गया। ये एक ऐसी टीम है जो अभी तक फैंस के साथ अच्छा तालमेल नहीं बैठा पाई है।

स्ट्रोमैन और रिकोशे लगातार टैग टीम मैच लड़ते आ रहे हैं, लेकिन खराब बुकिंग का ही नतीजा है कि अब उन्हें WrestleMania 39 में मैच मिलने की संभावना बहुत कम है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि द मॉन्स्टर अमंग मेन एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन इस समय किसी स्टोरीलाइन का ना होना दर्शा रहा है कि फैंस इस बार उन्हें मेनिया में मिस कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications