Jade Cargill: WWE के साथ जेड कार्गिल (Jade Cargill) ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इस ऐलान के बाद से ही लगातार कार्गिल को लेकर कंपनी हाइप बना रही है। जेड ने सोशल मीडिया पर अपनी नई शुरुआत को लेकर प्रतिक्रिया दी है और कई रेसलर्स पर निशाना भी साधा है।जेड कार्गिल ने AEW में अपने डॉमिनेशन द्वारा काफी नाम बनाया था और अब फैंस उन्हें WWE में कई बड़े स्टार्स के खिलाफ देखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनके खिलाफ जेड कार्गिल को WWE में फैंस देखना चाहेंगे।3- WWE दिग्गज Charlotte Flair और Jade Cargill के बीच हो सकता है धमाकेदार मैच View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल ने WWE के साथ डील साइन करने के बाद ट्वीट किया था और उन्होंने यहां शार्लेट फ्लेयर पर निशाना साधा था। फ्लेयर मौजूदा समय की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक हैं और ऐसे में जेड का आते ही उनपर शॉट्स लेना काफी बड़ी चीज़ है। शार्लेट रिंग में काफी अच्छी हैं और अगर जेड उन्हें कड़ी टक्कर देती हैं, तो फैंस को यह चीज़ पसंद आएगी।शार्लेट फ्लेयर के साथ स्टोरीलाइन द्वारा कार्गिल खुद को WWE में स्थापित कर पाएंगी। साथ ही फ्लेयर vs कार्गिल ऐसा मुकाबला है, जिसे फैंस WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर भी देखना चाहेंगे। जेड ने आते ही फ्लेयर पर निशाना साधा है और इसका यह अर्थ भी हो सकता है कि वो डेब्यू करते हुए फ्लेयर के साथ ही स्टोरीलाइन की शुरुआत करें।2- बियांका ब्लेयर View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर vs जेड कार्गिल एक ऐसा ड्रीम मैच है, जो काफी महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। जेड ने AEW में जिस तरह का डॉमिनेशन दिखाया हुआ था, उसी तरह ब्लेयर WWE में तबाही मचा रही थीं। ऐसे में दोनों के बीच फैंस एक मैच देखना चाहते थे। उस समय अलग-अलग प्रमोशन्स में रहने के कारण उनका मैच नहीं हो पाया।अब बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के बीच यह मैच काफी तगड़ा साबित हो सकता है। दोनों ही रिंग में अपनी जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती हैं और ऐसे में उनके बीच जल्द ही मैच बुक किया जाना चाहिए। WWE इस बड़े मौके को ऐसे ही नहीं छोड़ना चाहेगा। संभावित तौर पर WWE इसे शानदार तरीके से बिल्ड करते हुए किसी बड़े शो में बुक करना चाहेगा।1- रिया रिप्ली View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली और जेड कार्गिल दोनों ही रिंग में काफी डॉमिनेंट हैं। रिप्ली ने जजमेंट डे में आने के बाद से लगातार कई स्टार्स के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वो मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन भी हैं। जेड आते ही अपना वर्चस्व कायम करना चाहेंगी और ऐसे में वो Raw ब्रांड की चैंपियन को निशाना बना सकती हैं।फैंस उनका रिया रिप्ली के खिलाफ मैच जरूर देखना पसंद करेंगे। रिप्ली ने अभी तक अपने टाइटल रन के दौरान कई विमेंस स्टार्स की हालत खराब करते हुए फैंस का दिल जीता है। जेड कार्गिल काफी तगड़ी सुपरस्टार हैं और उन्हें धराशाई करना बिल्कुल आसान नहीं होगा। दोनों यहां अपनी ताकत का शानदार तरीके से प्रदर्शन कर सकती हैं। रिप्ली का टाइटल रन खत्म करने के लिए जेड भी अच्छा विकल्प रह सकती हैं।