3 सुपरस्टार्स जो WWE में रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं लेकिन असल जिंदगी में उनकी शादी हो चुकी है

WWE में कई बार स्टोरी असल जिंदगी से अलग होती है (Photos: WWE.com)
WWE में कई बार स्टोरी असल जिंदगी से अलग होती है (Photos: WWE.com)

Superstars With Romantic Storyline But Married Real Life: WWE में रेसलर्स अलग अलग किरदार करते हैं। इनमें एक-दूसरे के साथ होना, और एक-दूसरे से नफरत करने वाले किरदार भी होते हैं। ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं जिन्हें रोमांटिक स्टोरीलाइन भी करनी पड़ती है। यह तब थोड़ा हैरान करने वाला पल हो जाता है, जब यह परफॉर्मर असल जिंदगी में शादीशुदा होते हैं।

Ad

इस समय भी ऐसे कई रेसलर्स हैं, जो फैंस के लिए तो रोमांटिक स्टोरीलाइन कर रहे हैं लेकिन असल जिंदगी में वह शादीशुदा हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE में एक रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं पर असल जिंदगी में शादीशुदा हैं।

#3 WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जे उसो शादीशुदा हैं

Ad

जे उसो ने हाल में हुए Raw एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वह एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर काम कर रहे हैं, साथ ही वह एक रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं, जबकि असल जिंदगी में शादीशुदा हैं। इसमें उनके साथ रिया रिप्ली हैं।

एक बड़ी बात यह है कि कंपनी ने इस रोमांटिक स्टोरी को बेहद आराम से पेश किया है। जब रिया ने डेमियन की मदद के लिए जे से बात की थी तो उसके बाद उसो ने कहा था कि वह रिप्ली को ना नहीं कर सकते हैं। उसके बाद जब बैकस्टेज जैकी रेडमंड ने रिया से पूछा था कि क्या जे के पास उनका नंबर है, तो उन्होंने जे के अंदाज में यीट कहा था।

#2 रिया रिप्ली भी शादीशुदा हैं पर WWE में कुछ रेसलर्स के साथ रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा रही हैं

Ad

रिया रिप्ली इतनी टैलेंटेड हैं कि उन्हें किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा बना दीजिए, वह उसमें धमाल कर देती हैं। एक समय पर वह द जजमेंट डे और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ थीं और तब ऐसा लगता था कि वह दोनों एक रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। अब जब वह दोनों से दूर हैं तो कंपनी ने उन्हें जे उसो के साथ एक रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया हुआ है।

जे उसो भी शादीशुदा हैं और रिया रिप्ली तो इसी साल शादी के बंधन में बंधी हैं। उनकी शादी पूर्व WWE सुपरस्टार बडी मर्फी से हुई है, जो AEW में बडी मैथ्यूज़ के नाम से काम करते हैं। जे की पत्नी उनकी हाई स्कूल गर्लफ्रेंड हैं। उनका नाम टेकेशिया ट्रेविस है और इन्होंने 2015 में शादी की थी। रिया के बच्चे नहीं हैं, जबकि जे के दो बच्चे हैं, जिनके नाम जैसिया और जैस हैं।

#1 WWE स्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो शादीशुदा हैं

Ad

लिव मॉर्गन ने यह दावा किया था कि वह रिया रिप्ली से सबकुछ छीन लेंगी। उन्होंने ऐसा ही किया क्योंकि वह ना सिर्फ नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन गईं और द जजमेंट डे का हिस्सा बन गईं, बल्कि डॉमिनिक मिस्टीरियो भी अब उनके ही साथ हैं। पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन की यह स्टोरीलाइन रोमांटिक है, पर असल जिंदगी में वह शादीशुदा हैं और उनकी शादी इस साल ही हुई थी।

वहीं लिव मॉर्गन की शादी नहीं हुई है। अफवाहों की मानें, तो वह एक समय पर बो डैलस के साथ रिश्ते में थीं। लिव अपनी चैंपियनशिप को Bad Blood 2024 में रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड कर रही होंगी, जबकि डॉमिनिक शार्क केज में ऊपर होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मैच कैसे खत्म होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications