Stars May Not Face Roman Reigns WrestleMania Again: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना कई अलग-अलग स्टार्स से हो चुका है। कुछ रेसलर्स रिटायर हो चुके हैं, तो कुछ अभी AEW के लिए काम कर रहे हैं। रोमन ने चुनिंदा स्टार्स का WrestleMania में एक से ज्यादा बार भी सामना किया है। WWE के साथ अभी कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद कुछ रेसलर्स हैं, जो रोमन के साथ ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रिंग शेयर कर चुके हैं लेकिन दोबारा मौका शायद नहीं मिल पाएगा। इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें WrestleMania में रोमन रेंस से दोबारा मैच लड़ने का मौका शायद कभी नहीं मिलेगा।
3- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर का WrestleMania में रोमन रेंस से मैच शायद नहीं होगा
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। उनके बीच WrestleMania में तीन बार मैच देखने को मिला है। WrestleMania 31 में उनके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके चैंपियनशिप जीत ली थी। WrestleMania 34 में ब्रॉक ने रोमन को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन रखा था।
WrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का तीसरा मुकाबला हुआ था। इसमें WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप का विनर टेकल्स ऑल मैच देखने को मिला था। यह उन दोनों का ग्रैंडेस्ट स्टेज पर आखिरी मैच था, जिसे रोमन ने जीता था। तीनों काफी बार WrestleMania में लड़ चुके हैं और अब उन्हें फिर से आमने-सामने लाना सही होगा। इसके साथ ही अभी ब्रॉक के WWE में भविष्य पर भी कोई जानकारी नहीं है। इसी वजह से उन्हें दोबारा बड़े स्टेज पर लड़ने का चांस शायद नहीं मिल पाएगा।
2- WWE WrestleMania में रोमन रेंस और शेमस का दोबारा आमने-सामना होना मुश्किल है
कई फैंस को शायद पता नहीं होगा कि रोमन रेंस और शेमस WrestleMania में रिंग शेयर कर चुके हैं। WrestleMania 29 में रोमन रेंस ने द शील्ड के सदस्य के रूप में मैच में हिस्सा लिया था। उनका सामना सिक्स मैन टैग टीम मैच में बिग शो, रैंडी ऑर्टन और शेमस से हुआ था। यह मैच काफी अच्छा रहा और अंत में रोमन की टीम को जीत मिल गई थी। बिग शो अब WWE का हिस्सा नहीं हैं, वहीं रैंडी ऑर्टन के साथ रोमन की जिस तरह की दुश्मनी रही है, उनके बीच आगे जाकर ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच संभव है।
दूसरी ओर शेमस का करियर लगातार नीचे जाता जा रहा है और लग रहा है कि उन्हें फिर से मेन इवेंट लेवल का पुश नहीं मिल पाएगा। WWE अब नए स्टार्स को आगे लाने की कोशिश कर रहा है। इसी वजह से रोमन रेंस और शेमस का दोबारा WrestleMania में किसी भी तरह से आमने-सामने आना मुश्किल लग रहा है।
1- WWE WrestleMania में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का दोबारा मैच शायद नहीं होगा
WrestleMania 35 में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिला था। वो सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए थे। यह मुकाबला इन-रिंग एक्शन के हिसाब से एकदम तगड़ा रहा था। इस मैच में रोमन की जीत देखने को मिली थी। रोमन और ड्रू की दुश्मनी भी जबरदस्त रहा है। हालांकि, मौजूदा समय में नहीं लगता कि उनके बीच फिर से कभी WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर मैच बुक किया जाएगा।
रोमन रेंस को फैंस भविष्य में सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर और द रॉक जैसे स्टार्स से सिंगल्स मैच लड़ते हुए देखना चाहेंगे। इसी के चलते मैकइंटायर का फिर से रोमन से ग्रैंडेस्ट स्टेज पर भिड़ना मुश्किल है। WWE चाहे, तो इस मैच को SummerSlam या Survivor Series जैसे प्रीमियम लाइव इवेंट में करा सकता है लेकिन WrestleMania में चांस बेहद कम दिखाई देते हैं।