WWE Backlash 2023: WWE बैकलैश 2023 (WWE Backlash 2023) में फैंस को कई यादगार मोमेंट देखने को मिले थे। जबरदस्त चैंपियनशिप मैचों के अलावा शो में यादगार रिटर्न भी देखने को मिले थे। इस बार शो में कोडी रोड्स का सामना लैसनर से हुआ था। इस मुकाबले में लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भी कई और स्टार्स को हार का सामना करना पड़ा है, जिस वजह से उनके मोमेंटम पर भी इसका असर पड़ा है। तो आइये जानते हैं, इस आर्टिकल में किन-किन स्टार्स का मोमेंटम हार की वजह से खराब हो गया है:#3 WWE Backlash 2023 में ओमोस को सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा थाFaysal Mursal⚡️@Faysalmursal200I LOVE the Puerto Rico Crowd bro Y’all are SHOWING out for the PPV #SethRollins#Omos#WWE#WWEBacklash131I LOVE the Puerto Rico Crowd bro😁 Y’all are SHOWING out for the PPV 🔥🔥#SethRollins#Omos#WWE#WWEBacklash https://t.co/TPeIzIQ4KeWWE Backlash 2023 में सैथ रॉलिंस का सामना ओमोस से हुआ था। इस मैच में ओमोस के साइज की वजह से सैथ रॉलिंस संघर्ष कर रहे थे। हालांकि इस मैच के अंत में सैथ रॉलिंस ने ओमोस को हरा दिया था। ये पहली बार था कि सैथ रॉलिंस, ओमोस के खिलाफ रिंग में नज़र आ रहे थे।इस मुकाबले में हार के बाद से सबसे ज्यादा नुकसान ओमोस को हुआ है। WWE में डेब्यू करने के बाद से ही ओमोस को एक खतरनाक स्टार के रूप में देखा जा रहा था। WWE ने उन्हें कई हाई प्रोफाइल मैचों में भी बुक किया था और उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा है। उनका सामना ब्रॉक लैसनर से भी हुआ था, इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद उनका मोमेंटम भी टूट गया है।#2 सैन जुआन स्ट्रीट फाइट में बैड बनी के खिलाफ डेमियन प्रीस्ट को हार का सामना करना पड़ाDamian Priest Fansite@DamianFansite_Candids from #WweBacklash #DamianPriest+📸📸: @PRWCollector21Candids from #WweBacklash #DamianPriest+📸📸: @PRWCollector https://t.co/FxI1RAxR2zइस बार Backlash में फेमस रैपर बैड बनी भी नज़र आए थे। उनका सामना इस शो में डेमियन प्रीस्ट से हुआ था। ये मैच शो के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक था। इस मैच में कई दिग्गजों ने भी वापसी की थी। सावियो वेगा और कार्लिटो जैसे स्टार्स भी इस मैच का हिस्सा बने थे।इस मुकाबले में अंत में डेमियन प्रीस्ट को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में हार बाद डेमियन प्रीस्ट के किरदार पर इसका सीधा असर पड़ा है। WWE उन्हें फ्यूचर के स्टार के रूप में देख रहा है। WWE दिग्गज ऐज भी उनकी तारीफ कर चुके हैं, ऐसे में किसी पार्ट टाइमर स्टार के खिलाफ हार से उनके कैरेक्टर पर नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ेगा।#1 ब्रॉक लैसनर को मेन इवेंट मैच में कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ाE@toyphotography1#Backlash #WWE Turning point in the match. Cody Rhodes drives Brock Lesnar into the exposed turnbuckle.2325189#Backlash #WWE Turning point in the match. Cody Rhodes drives Brock Lesnar into the exposed turnbuckle. https://t.co/7v2c6LMnK5WWE Backlash 2023 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना कोडी रोड्स से हुआ था। इस मैच में फैंस को कई यादगार पल देखने को मिले। हालांकि इस मैच में ब्रॉक लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद उनके फ्यूचर को लेकर सवाल उठ रहे है।पिछले कुछ समय से ब्रॉक लैसनर को कई बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। WrestleMania 39 में ही उन्हें सिर्फ ओमोस के खिलाफ जीत मिली थी। इस जीत से भी लैसनर को कोई ख़ास मोमेंटम नहीं मिला था। वहीं, अब कोडी के खिलाफ हार के बाद एक बार फिर से उनका मोमेंटम टूट गया है। लैसनर अभी भी कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है। ऐसे में कंपनी उनकी बुकिंग को लेकर एक बार फिर से सोच सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।