WWE के बिग पीपीवी में से एक समरस्लैम 2020 के स्टेज तैयार हो चुका है। WWE के इस पीपीवी को शुरू होने में अब बस एक हफ्ते का समय बाकी रह गया है। जैसे-जैसे समरस्लैम का समय नजदीक आ रहा है फैंस में इस शो के लिए दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam 2020 में वापसी कर सकते हैंसमरस्लैम के शो के लिए सैथ रॉलिंस बनाम डॉमिनिक, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप), साशा बैंक्स बनाम असुका, बेली बनाम असुका ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप) के मुकाबले बुक किए हैं। View this post on Instagram In addition to challenging @sashabankswwe for the #WWERaw Women's Title, @wwe_asuka will ALSO battle @itsmebayley for the #SmackDown Women's Title at #SummerSlam! A post shared by WWE (@wwe) on Aug 14, 2020 at 7:35pm PDTइसके अलावा शो में मैंडी रोज बनाम सोन्या डेविल के मुकाबले को बुक कर उनकी स्टोरीलाइन को एक अलग लेवल पर ले जाने की कोशिश हो रही है। कुल मिलाकर देखा जाए तो समरस्लैम का मैच कार्ड काफी दिलचस्प लग रहा है।समस्लैम पीपीवी में अभी तक कुल 8 मुकाबले बुक किए गए हैं जिनमें से 6 मुकाबलों में टाइटल दांव पर लगे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस शो में किसकी जीत होगी। इस ऑर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपररस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें समरस्लैम 2020 में जरूर जीत हासिल करनी चाहिए।3. WWE समरस्लैम 2020 में डेब्यू कर रहे रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक View this post on Instagram @wwerollins added insult to injury as he brutalized @dominik_35 on #WWERaw. A post shared by WWE (@wwe) on Aug 13, 2020 at 11:00am PDTसमरस्लैम 2020 में डॉमिनिक बनाम सैथ रॉलिंस के बीच स्ट्रीट फाइट होगी। इस मुकाबले की खास बात यह है कि इस मुकाबले से डॉमिनिक का WWE में डेब्यू होने जा रहा है। WWE ने सैथ और डॉमिनिक के बीच जबरदस्त तरीके से स्टोरीलाइन को बिल्डअप किया है।चूंकि यह डॉमिनिक का डेब्यू मुकाबला है ऐसे में WWE को चाहिए कि यहां उन्हें जीत के लिए बुक करे। सैथ रॉलिंस के खिलाफ अगर उन्हें डेब्यू मैच में जीत मिलती है तो यह उनके करियर के लिए काफी अच्छी बात साबित हो सकती है। View this post on Instagram Inspired by his father, @619iamlucha, @dominik_35 has been preparing to become a #WWE Superstar his entire life. That journey culminates at #SummerSlam. A post shared by WWE (@wwe) on Aug 13, 2020 at 12:01pm PDT