WWE के 3 तगड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करते हुए सभी को चौंका दिया

WWE में किरदार और सेहत पर ध्यान देना होता है (Photos: Randy Orton Instagram and WWE.com)
WWE में किरदार और सेहत पर ध्यान देना होता है (Photos: Randy Orton Instagram and WWE.com)

Superstars with amazing body transformation: WWE हो या जिंदगी, फिट रहना तो एक लक्ष्य और जीवनशैली है। इसके लिए आपको अपने शरीर को तंदुरुस्त रखना पड़ता है और रेसलिंग करने वालों को अपनी बॉडी पर खास ध्यान देना होता है। इसके चलते कई रेसलर्स अपने शरीर में जबरदस्त बदलाव करते हैं।

Ad

ऐसे ही नहीं उनके काम को पसंद किया जाता है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने कंपनी में रहते हुए तो वहीं कुछ ने इसका हिस्सा बनने से पहले खुद की बॉडी में बदलाव किया। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने WWE में काम करते हुए या आने से पहले अपने शरीर की फिटनेस में जबरदस्त बदलाव किया है।

#3 जेकब फाटू में जबरदस्त बदलाव WWE में आने से पहले ही देखने को मिला है

Ad

अगर आप ऊपर दी गई फोटोज पर ध्यान देते हैं तो आप इस बात को साफ तौर पर देख सकते हैं कि जेकब फाटू के बॉडी में कितना बड़ा बदलाव आया है। वह जब MLW में थे और अब जब वह WWE का हिस्सा हैं तो इस दौरान उनके लुक और बॉडी में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन है। WWE टैग टीम चैंपियन जेकब फाटू SummerSlam 2024 में कोडी रोड्स को स्प्लैश देने के चक्कर में खुद को चोटिल कर बैठे थे। इस समय ऐसी खबर है कि वह इस महीने के अंत तक रिंग में वापस नजर आ सकते हैं। उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल हो गया है और इसका श्रेय काफी हद तक उनके ट्रांसफॉर्मेशन को ही जाता है।

#2 डेक्स्टर लूमिस ने भी WWE में रहते हुए ही अपने बॉडी में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है

Ad

Wyatt Sick6 के मेंबर डेक्स्टर लूमिस ने हाल में सोशल मीडिया पर अपनी जबरदस्त फिजिक की तस्वीर डालकर सबको हैरान कर दिया था। वह हमेशा से ही अच्छे शेप में रहे हैं। वह पिछ्ले एक साल से ज्यादा समय से WWE रिंग में नहीं दिखाई दिए थे और हाल में Wyatt Sick6 के मेंबर के रूप में वापस आए हैं।

उन्होंने पिछ्ले हफ्ते हुए Raw में इस ग्रुप के मेंबर के रूप में अपना पहला मैच लड़ा था। इसमें उनके साथ जो गेसी और एरिक रोवन थे। इनका मुकाबला चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स से हुआ था। इस रूप में अपने डेब्यू मैच में Wyatt Sick6 के मेंबर्स को जीत मिली थी। लूमिस की ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है।

#1 रैंडी ऑर्टन का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किसी भी WWE सुपरस्टार के लिए एक प्रेरणा है

youtube-cover
Ad

Survivor Series WarGames 2023 में रैंडी ऑर्टन ने जब एक साल से ज्यादा समय के बाद रिंग में वापसी की थी तो वह बेहद अच्छे लुक और फिटनेस के साथ दिखाई दे रहे थे। वह 2000 से WWE के साथ हैं और आज भी खुद को जबरदस्त शेप में रखे हुए हैं।

रैंडी का मुकाबला Bash in Berlin 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से होगा। इस चैंपियनशिप मैच के लिए पिछ्ले हफ्ते हुए Raw में द लिजेंड किलर ने चैंपियन को एक चैलेंज किया था जिसे रिंग जनरल ने स्वीकार कर लिया था। इनके बीच हालिया Raw एपिसोड में भी एक सैगमेंट हुआ था जहां रैंडी ने गुंथर को RKO दे दिया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications