WWE Superstars with exceptional performance: WWE में रेसलर्स हमेशा ही किसी भी विरोधी के साथ स्टोरी करते हैं। इस दौरान कई बार वह बेबीफेस होते हैं, जबकि कभी कभार वह हील किरदार भी करते हैं। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) के लिए क्वालीफाई कर चुके सैथ रॉलिंस इसका सबसे बढ़िया उदाहरण हैं। वह कुछ साल पहले तक हील थे, लेकिन अब बेबीफेस हैं, और फैंस को बेहद पसंद हैं। उनका काम ऐसा है जिसमें वह एंटरटेन करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। वैसे वह इकलौते नहीं हैं जो बेहद अच्छा काम करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो इस समय काफी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। #3 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का काम WWE फैंस को खासा पसंद आता है View this post on Instagram Instagram PostSummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने गुंथर ने तबसे से लेकर अबतक बेहद अच्छा काम किया है। वह हर मुकाबले के दौरान इतनी ज्यादा ताकतवर मूव लगाते हैं कि विरोधी की हालत खराब हो जाती है। गुंथर के चॉप्स ऐसे हैं कि उसके बाद तो विरोधी का पूरा सीना लाल हो जाता है। वहीं वह इतनी ताकत के साथ परफॉर्म करते हैं कि देखने वाले को उसके दौरान ही समझ आ जाता है कि क्यों उन्हें रिंग जनरल कहा जाता है। इस समय उनकी स्टोरी Royal Rumble मैच विजेता जे उसो के साथ चल रही है। पूर्व NXT UK चैंपियन इस स्टोरी के दौरान भी जे के खिलाफ इस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं जो कि उसो को फायदा पहुंचा रहा है।#2 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के प्रदर्शन ने सबको हैरान कर रखा है View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ताकत, संयम और फोकस की मिसाल हैं। Hell in a Cell 2022 में उन्होंने सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना मैच टार्न पैक्टोरल मसल के साथ लड़ा था। वहीं WrestleMania 39 में अपनी स्टोरी पूरी ना कर पाने वाले कोडी ने हार नहीं मानी और वह अगले साल 2024 में इसको पूरा कर पाने में सफल रहे। रोड्स ने उसके बाद ब्लडलाइन रूल्स मैच से लेकर स्टील केज मैच और Royal Rumble 2025 में केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच भी लड़ा है। केविन के खिलाफ जीत पाने के प्रयास में रोड्स की हालत खराब हो गई थी, लेकिन खुद को आई मुश्किल एक बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और आज भी वह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं।#1 जेकब फाटू के काम से WWE में सभी डरते हैं View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू ने जून 2024 से WWE रोस्टर की हालत बिगाड़ रखी है। वह किसी भी रेसलर की हालत पलक झपकते ही खराब कर सकते हैं। जेकब ने अक्सर यह दिखाया है कि उनपर किसी भी मूव का कोई खास असर नहीं होता है। उनके काम ने फैंस को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया था। जेकब के नाम एक रिकॉर्ड यह भी है कि वह अबतक पिन नहीं किए गए हैं। जेकब पिछले हफ्ते हुए SmackDown एपिसोड में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हार गए थे।