WWE Superstars out of action: WWE में हाल ही में बैकलैश फ्रांंस (Backlash France) प्रीमियम लाइव इवेंट समाप्त हुआ है। इस इवेंट में वैसे तो कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले और फैंस की तरफ से भी उन्हें जबरदस्त प्यार मिला। इसके साथ ही ऐसे कई स्टार्स थे जिन्होंने Backlash को मिस भी किया।मौजूदा समय में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जोकि एक्शन से दूर चल रहे हैं और रिपोर्ट्स की माने तो कुछ सुपरस्टार्स हैं जोकि आने वाले लंबे समय तक शायद ही मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें एक बार फिर मैच लड़ते हुए देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।3- WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर को पिछले साल SmackDown के एपिसोड में मैच लड़ते हुए चोट लग गई थी, जिसके बाद से वो एक्शन से दूर हैं। इस समय वो अपना रीहैब पूरा कर रही हैं और इसी इंजरी की वजह से उन्हें Royal Rumble और WrestleMania XL जैसे प्रमुख प्रीमियम लाइव इवेंट को मिस करना पड़ा था। शार्लेट लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी रिकवरी को लेकर अपडेट दे रही हैं। उन्हें देखकर लग रहा है कि रिंग में वापसी के लिए अभी उन्हें काफी समय की जरूरत है और शायद SummerSlam के आसपास उनकी वापसी संभव है। अगर ऐसा है तो शार्लेट को WWE में मैच लड़ते हुए देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।2- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर WWE रिंग में आखिरी बार पिछले साल SummerSlam में दिखाई दिए थे, जहां उन्हें कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वो ब्रेक पर चले गए थे और अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है। द बीस्ट के Royal Rumble और WrestleMania का हिस्सा बनने की उम्मीद थी, लेकिन बाद में उनके लेकर बने प्लान को कैंसिल कर दिया गया। ट्रिपल एच ने हाल ही में कहा था कि लैसनर अभी भी WWE का ही हिस्सा हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा कि विवादों में फंसे होने की वजह से कंपनी उनका इस्तेमाल अभी नहीं करने वाली है। इसका मतलब यह है कि उन्हें टेलीविजन पर देखने के लिए फैंस को अभी काफी इंतजार करना पड़ेगा। देखना होगा कि SummerSlam में वो लड़ते हुए दिखते हैं या नहीं। 1- पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार रोमन रेंस आखिरी बार WrestleMania XL के नाईट 2 में परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए थे। यहां वो अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ हार गए थे। इस मैच में हार के साथ ही उन्हें दोबारा नहीं देखा गया है और ना ही उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट है। रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में ब्लडलाइन में काफी कुछ हो रहा है और इसके साथ ही ट्राइबल चीफ का नाम ड्राफ्ट से ठीक पहले वापस ले लिया गया था। SummerSlam से पहले होने वाले किसी भी शो के लिए रेंस को एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है, जिसका मतलब साफ है फैंस को उन्हें रिंग में लड़ते हुए देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।