The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की चौंकाने वाली वापसी ने काफी कुछ बदलकर रख दिया है। फैंस के साथ-साथ रेसलिंग के जानकार भी ग्रेट वन के लिए बनाए गए प्लान्स के बारे में जानना चाहते हैं। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार द रॉक रेसलमेनिया (WrestleMania 40) से पहले किसी बड़े इवेंट में इन-रिंग एक्शन में दिख सकते हैं।फिलहाल WWE ने ऑफ़िशियली द रॉक के किसी भी मैच का ऐलान नहीं किया है। रोमन रेंस के खिलाफ संभावित मैच से पहले एक बड़ा मुकाबला द रॉक की WrestleMania 40 तक की स्टोरीलाइन को भी तैयार कर सकता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका सामना The Rock से WrestleMania 40 में रेंस के खिलाफ संभावित मैच से पहले हो सकता है।#3- Grayson Waller के खिलाफ WWE में होगा The Rock का मैच?WWE SmackDown सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर को मेन रोस्टर में आने के बाद जिस तरह से बुक किया जा रहा है उससे एक बात तो तय है कि टॉप ऑफिशियल्स को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। 33 साल के सुपरस्टार ने अभी तक ऐज, जॉन सीना, कोडी रोड्स जैसे दिग्गजों के साथ रिंग को शेयर किया है।कुछ समय पहले ग्रेसन वॉलर ने द रॉक पर कई बार निशाना साधा था। ग्रेसन ऑस्ट्रेलिया से आते हैं, और Elimination Chamber 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट भी ऑस्ट्रेलिया में ही होना है। कंपनी ग्रेसन को पुश देते हुए उन्हें शो में द रॉक के खिलाफ बुक सकती है। द रॉक भी ग्रेसन को उनके होम क्राउड के सामने धराशाई करके उन्हें सबक सिखा सकते हैं। बड़े मैच से पहले द ग्रेट वन के लिए वॉर्मअप की तरह हो सकता है। #2- पूर्व WWE यूएस चैंपियन Austin Theory View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में वापसी के बाद ऑस्टिन थ्योरी पहले सुपरस्टार थे जिनके खिलाफ द रॉक की बहस देखने को मिली थी। थ्योरी को WWE भविष्य में बड़े स्टार के रूप में देख रही है। इसी साल हुए WrestleMania 39 में उन्होंने रिकॉर्ड 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को हराया था। इसके अलावा वो कई बड़े स्टार्स से लड़ चुके हैं।द रॉक Vs ऑस्टिन थ्योरी के बीच Royal Rumble या Elimination Chamber 2024 में एक बड़ा मैच निश्चित ही दिलचस्प हो सकता है। इस मैच से दोनों ही स्टार्स को फायदा मिल सकता है। जहां एक ओर थ्योरी को ग्रेट वन जैसे दिग्गज से मैच में लड़ने का मौका मिलेगा वहीं द रॉक WrestleMania 40 में रोमन रेंस से लड़ने के पहले बेहतरीन मोमेंटम मिल जाएगा।#1- WWE में Bloodline मेंबर से ही होगा The Rock का मैच View this post on Instagram Instagram Postअगर कंपनी WrestleMania से पहले द रॉक और सोलो सिकोआ के बीच मैच को बुक करती तब यह साफ हो जाएगा कि शो ऑफ द शोज में ट्राइबल चीफ Vs द ग्रेट वन का ड्रीम मैच भी होगा। यह भी हो सकता है कि यह मैच Elimination Chamber 2024 में हो क्योंकि ENDEAVOR ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इवेंट को बड़ा बनाना चाहता है। अगर बात सोलो सिकोआ की करें तो उन्होंने अभी तक बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है। आज वो रोमन रेंस के सबसे भरोसेमंद साथी हैं। मैच को दिलचस्प बनाने के लिए कंपनी यह शर्त जोड़ सकती है कि अगर द रॉक को हेड ऑफ द टेबल से लड़ना है तो पहले उन्हें सोलो को हराना होगा।