WWE के इतिहास में सबसे पहला Elimination Chamber मैच साल 2002 में हुआ था और आधे घंटे से भी ज्यादा देर तक चले उस मैच बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इस मैच की शुरुआत 2 Superstars करते हैं और मुकाबले में शामिल अन्य रेसलर्स चैंबर्स में बंद होते हैं।एक तय समयसीमा के बाद चैंबर्स को एक-एक कर खोला जाता है और सभी सुपरस्टार्स के एलिमिनेट होने के बाद अंत तक रिंग में टिके रहने वाला सुपरस्टार विजेता होता है। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) को साल 2010 में प्रीमियम लाइव इवेंट का दर्जा मिला और रोमन रेंस भी इस इवेंट का कई बार हिस्सा बन चुके हैं।उन्होंने आज तक इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुल 4 मैच लड़े हैं, जिनमें से उन्हें 3 में जीत और एक में हार मिली। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें रोमन रेंस ने Elimination Chamber में हराया और 1 जो रेंस को हरा चुके हैं।#)WWE Elimination Chamber 2018साल 2018 की शुरुआत में रोमन रेंस, द मिज़ के साथ WWE आईसी टाइटल फ्यूड को समाप्त करने के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा बने। उन्होंने उस साल फरवरी महीने के एक Raw एपिसोड में ब्रे वायट को हराकर Elimination Chamber मैच में जगह बनाई, जिसके विजेता को WrestleMania 34 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिलने वाला था।Elimination Chamber 2018 प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए उस मैच में रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, इलायस, जॉन सीना और द मिज़ की चुनौती से पार पाना था। इस मैच की एक खास बात यह रही कि इसमें 5 सुपरस्टार्स को स्ट्रोमैन ने एलिमिनेट किया था और अंत में रेंस, द मॉन्स्टर अमंग को पिन कर विजेता बने।इस जीत के साथ उन्हें WrestleMania 34 में लैसनर को चैलेंज करने का मौका मिला, लेकिन उनका ये मैच फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। काफी लोग इसे रेंस के करियर के सबसे खराब मैचों में से एक भी मानते हैं और वो ना ही इसमें जीत दर्ज कर पाए थे।