WWE Royal Rumble में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) से होना है। ये दोनों सुपरस्टार्स शील्ड मेंबर्स रह चुके हैं और इन दोनों के बीच काफी लंबे समय बाद मैच होने जा रहा है। यही कारण है कि इस मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। यही नहीं, द उसोज को Royal Rumble मैच में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से बैन कर दिया गया है इसलिए इस मैच में सैथ के पास रोमन को हराने का अच्छा मौका होगा।बता दें, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने Survivor Series 2012 में द शील्ड के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया और कुछ ही सालों में ये दोनों सुपरस्टार्स कंपनी में टॉप पर पहुंच गए। इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने कई अनगिनत सुपरस्टार्स का सामना किया और कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें रोमन ने हराया हुआ है लेकिन सैथ उन्हें हरा नहीं पाए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें रोमन रेंस हरा चुके हैं लेकिन सैथ रॉलिंस हरा नहीं पाए।3- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने द फीन्ड को हराया लेकिन सैथ रॉलिंस हरा नहीं पाएWWE@WWEBREAKING: #TheBigDog @WWERomanReigns is BACK, and he'll challenge #TheFiend @WWEBrayWyatt AND #TheMonster @BraunStrowman in a #TripleThreat Match for the #UniversalTitle THIS SUNDAY at #WWEPayback!5:34 AM · Aug 25, 202084001354BREAKING: #TheBigDog @WWERomanReigns is BACK, and he'll challenge #TheFiend @WWEBrayWyatt AND #TheMonster @BraunStrowman in a #TripleThreat Match for the #UniversalTitle THIS SUNDAY at #WWEPayback! https://t.co/kRPtDMqtzJWWE Payback 2020 में द फीन्ड ने रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में रोमन रेंस ने अंतिम में एंट्री ली थी और उन्होंने स्टील चेयर का इस्तेमाल करके स्ट्रोमैन और द फीन्ड पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद रोमन अंत में स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।WWE@WWEWhat will it take for @WWERollins to defeat "The Fiend" @WWEBrayWyatt?! #HIAC7:41 AM · Oct 7, 20194659820What will it take for @WWERollins to defeat "The Fiend" @WWEBrayWyatt?! #HIAC https://t.co/Y3shRDPQQNबता दें, यह रोमन और द फीन्ड के बीच हुआ एकमात्र मैच था। वहीं, सैथ रॉलिंस को द फीन्ड के खिलाफ दो मैच लड़ने का मौका मिला था लेकिन सैथ रॉलिंस, द फीन्ड को इन दोनों ही मैचों में हरा नहीं पाए थे। बता दें, सैथ और द फीन्ड के बीच पहला मैच Hell in a Cell 2019 में हुआ था और इस मैच का नतीजा नहीं आ पाया था। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दूसरा और आखिरी मैच Crown Jewel 2019 में देखने को मिला था और इस मैच में द फीन्ड, सैथ रॉलिंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।