जानिए कौन हैं 3 WWE Superstars जिनके खिलाफ Roman Reigns आजतक नहीं हारे हैं

WWE के दो दिग्गज रोमन रेंस और ट्रिपल एच
इन WWE सुपरस्टार्स के खिलाफ नहीं मिली है Roman Reigns को हार

Roman Reigns: WWE पेबैक (WWE Payback 2020) प्रीमियम लाइव इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) कंपनी के सबसे बड़े स्टार बने हुए हैं। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 1100 से ऊपर दिन हो गए हैं और वो इस बीच कई सुपरस्टार्स को शिकस्त भी दे चुके हैं।

Ad

वो इस समय मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन हैं। साथ ही उनके मैच भी काफी जबरदस्त रहते हैं और वो किसी भी स्टोरीलाइन में इतना दम लगाते हैं कि सभी का पूरा ध्यान सिर्फ उन्हीं के ऊपर रहता है।

Ad

रोमन रेंस अपने करियर में द अंडरटेकर समेत कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। कंपनी में उन्हें अब काफी समय बीत चुका है और इस दौरान वह कई सुपरस्टार्स के खिलाफ मुकाबला लड़ चुके हैं। कई मौकों पर रोमन रेंस की जीत हुई है तो कई बार उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है।

इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके खिलाफ रोमन रेंस कभी नहीं हारे हैं।

3. Randy Orton के खिलाफ WWE में कभी नहीं हारे हैं Roman Reigns

रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस WWE में एक दो बार नहीं बल्कि दर्जनों बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि रैंडी ऑर्टन कभी भी रोमन रेंस को हरा नहीं पाए। दोनों सुपरस्टार्स के बीच सबसे मुख्य मुकाबला SummerSlam 2014 में हुआ जिसमें रोमन रेंस ने रैंडी के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी। SummerSlam 2022 में दोनों का मैच होने की उम्मीद थी, लेकिन रैंडी की चोट ने पूरे प्लान को फेल कर दिया।

Ad

2. WWE लैजेंड Triple H के खिलाफ भी Roman Reigns कभी नहीं हारे

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ट्रिपल एच
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ट्रिपल एच

ट्रिपल एच की गिनती WWE के लैजेंड के रूप में होती है। WWE में कई यादगार मुकाबलों का हिस्सा रह चुके ट्रिपल अब इनरिंग एक्शन से रिटायर हो गए हैं और क्रिएटिव हेड हैं। ट्रिपल एच ने भले ही WWE रिंग में कई दिग्गजों को मात दी हो लेकिन वह रोमन रेंस को कभी नहीं हरा पाए।

Ad

रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को WrestleMania 32 और WWE लाइव इवेंट में हराया है। इससे पहले द शील्ड और एवोल्यूशन के बीच मैच हो चुके हैं जिसमें द शील्ड को जीत मिली थी। शील्ड में जहां रोमन रेंस लीडर थे तो वहीं एवोल्यूशन टीम को ट्रिपल एच लीड कर रहे थे।

1. पूर्व WWE चैंपियन Drew Mcintyre के खिलाफ कभी नहीं हारे Roman Reigns

पूर्व WWE चैंपियन और SmackDown सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर
पूर्व WWE चैंपियन और SmackDown सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर ने WrestleMania 35 से पहले रोमन रेंस को टारगेट किया था जिसके बाद WrestleMania 35 में दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक यादगार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी। इस मुकाबले के एक महीने बाद Raw में फिर दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के खिलाफ रिंग में लड़ते हुए नज़र आए जहां रोमन की फिर जीत हुई। एक अन्य इवेंट में भी रोमन रेंस ने मैकइंटायर को हराया हुआ है।

इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी सिंगल्स मुकाबला पिछले साल Clash at the Castle में हुआ, जहां रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड यूनिवसर्ल चैंपियनशिप को रिटेन किया था। मैकइंटायर को अभी तक रेंस के खिलाफ सिंगल्स एक्शन में जीत नहीं मिली है। देखना होगा कि फ्यूचर में स्कॉटिश वॉरियर यह कारनामा कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications