3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 41 के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए 

WWE, WrestleMania 41, Roman Reigns, CM Punk, Jacob Fatu,
रोमन रेंस रिकॉर्ड 1316 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे थे (Photo: WWE.com)

Stars Should Challenge World Title: WWE में मौजूदा समय में WrestleMania 41 को जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि इस साल भी ग्रैंडेस्ट शो में कई धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाले हैं। देखा जाए तो हर साल WrestleMania के बाद WWE में चीजें नए सिरे से शुरू की जाती है। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें लंबे समय से वर्ल्ड टाइटल पिक्चर से दूर रखा जा रहा है। इन रेसलर्स को ग्रैंडेस्ट शो के बाद खुद टाइटल मैच पाने की कोशिश करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WrestleMania 41 के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए।

Ad

3- WWE दिग्गज सीएम पंक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच डिजर्व करते हैं

Ad

सीएम पंक WWE में वापसी के बाद से ही लगातार बेहतरीन काम करते हुए आ रहे हैं। पंक कई मौकों पर वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल करने के इरादे जाहिर कर चुके हैं। हालांकि, अलग-अलग रेसलर्स के साथ दुश्मनी में उलझे होने की वजह से दिग्गज को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। देखा जाए तो सीएम पंक को WrestleMania 41 के बाद दूसरी चीजों को इग्नोर करते हुए सीधे WWE में किसी एक वर्ल्ड चैंपियन को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर देना चाहिए। वैसे भी, सीएम पंक को WWE में कोई वर्ल्ड टाइटल होल्ड किए हुए एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है और वो रिटायर होने से पहले कम-से-कम एक बार वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनना चाहेंगे।

2- जेकब फाटू को WWE में अगले स्तर पर पहुंचने के लिए वर्ल्ड टाइटल की जरूरत होगी

Ad

जेकब फाटू ने पिछले साल WWE डेब्यू के बाद काफी कम समय में फैंस के मन में खास जगह बना ली। जेकब मौजूदा समय में सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक भी बन चुके हैं। फाटू जब भी एरीना में मौजूद होते हैं तो वो बवाल मचाते हुए अपने प्रतिद्वंदियों की हालत खराब कर देते हैं। हालांकि, समोअन वेयरवुल्फ केवल ऐसा करना जारी रखकर WWE में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाएंगे और उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप की भी जरूरत होगी। यही कारण है कि जेकब फाटू को WrestleMania 41 के बाद वर्ल्ड चैंपियन पर अटैक करते हुए टाइटल पिक्चर में एंट्री का ऐलान करना चाहिए।

1- रोमन रेंस WWE WrestleMania XL के बाद से ही वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर से दूर हैं

रोमन रेंस WrestleMania XL में कोडी रोड्स के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल गंवाने से पहले करीब साढ़े 3 साल तक वर्ल्ड चैंपियन रहे थे। यही कारण है कि रोमन को बिना वर्ल्ड टाइटल के देखना थोड़ा अजीब है। रेंस फिलहाल ब्रेक पर हैं और उनके इस साल WrestleMania में नॉन-टाइटल मैच लड़ने की उम्मीद है। देखा जाए तो फैंस ट्राइबल चीफ को एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में देखना चाहते हैं। यही कारण है कि रोमन रेंस को ग्रैंडेस्ट स्टेज के बाद नॉन-टाइटल फिउड्स से दूरी बनाकर हुंकार भरते हुए किसी एक वर्ल्ड चैंपियन से टाइटल मैच की मांग कर देनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications