Money in the Bank: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैचों का इतिहास काफी बड़ा है। इस तरह के मुकाबलों का आयोजन सालों से हो रहा है और कुछ रेसलर्स ने इन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। कई सुपरस्टार्स के लिए यह काफी लकी साबित हुआ है। अभी तक ढेरों रेसलर्स Money in the Bank को कैश-इन करके चैंपियन बने हैं लेकिन कुछ ही ऐसे रेसलर्स रहे हैं, जिन्होंने दो बार कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश-इन किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने दो बार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश-इन किया है। 3- WWE दिग्गज Edge दो बार Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश-इन कर चुके हैंऐज WWE इतिहास के पहले Money in the Bank लैडर मैच विजेता हैं। उन्होंने WrestleMania 21 में इस ऐतिहासिक मुकाबले में हिस्सा लिया था और बड़ी दर्ज की थी। New Year's Revolution 2006 में उन्होंने जॉन सीना पर इसे कैश-इन करके WWE टाइटल पर कब्जा किया था। WrestleMania 23 में मिस्टर कैनेडी ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था। हालांकि, ऐज ने उन्हें 7 मई 2007 को Raw में हराकर ब्रीफकेस जीत लिया था। 11 मई 2007 को SmackDown में ऐज ने अंडरटेकर पर इसे कैश-इन किया और नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। ऐज का दो बार कॉन्ट्रैक्ट पर कब्जा करना और फिर दो दिग्गजों पर इसे सफलतापूर्वक कैश-इन करना काफी बड़ी चीज़ थी। 2- सीएम पंक BODYSLAM.NET@BodyslamNetOTD in 2008:CM Punk won the World Heavyweight Championship for the first time, cashing in his Money in the Bank contract on Edge and bringing the championship back to Raw.193OTD in 2008:CM Punk won the World Heavyweight Championship for the first time, cashing in his Money in the Bank contract on Edge and bringing the championship back to Raw. https://t.co/GtWCgomDDHसीएम पंक WWE इतिहास के एकमात्र सुपरस्टार हैं, जिन्होंने दो बार मेंस Money in the Bank लैडर मैच को जीता है। पंक ने WrestleMania 24 में कॉन्ट्रैक्ट पर कब्जा किया था और 30 जून 2008 को ऐज पर इसे कैश-इन करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। पंक ने अगले साल WrestleMania 25 में फिर से ब्रीफकेस जीता। इस बार भी उनकी किस्मत अच्छी रही। उन्होंने Extreme Rules 2009 में जैफ हार्डी पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में सफल हुए।। पंक के नाम दो बार मेंस Money in the Bank लैडर मैच जीतने का रिकॉर्ड काफी समय से है और अभी तक कोई उन्हें पछाड़ नहीं पाया है। यह सही मायने में काफी बड़ी बात है। 1- द मिज़ द मिज़ को WWE इतिहास के सबसे लकी सुपरस्टार्स में गिनना गलत नहीं रहेगा। ए-लिस्टर ने 2010 में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था और उन्होंने बाद में 22 नवंबर 2010 को Raw के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना ब्रीफकेस दांव पर लगाया। वो यहां WWE चैंपियन बनने में सफल रहे। मिज़ ने ठीक 10 साल बाद ओटिस को Extreme Rules 2020 इवेंट में हराकर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया। उन्होंने Elimination Chamber 2021 में ड्रू मैकइंटायर पर इसे कैश-इन किया और नए WWE चैंपियन बन गए। हालांकि, उनका यह टाइटल रन ज्यादा लंबा नहीं रहा। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मिज़ कभी दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे। मिज़ को बॉबी लैश्ले ने हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। मिज़ शायद ही अब कभी दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।