WrestleMania 39: अंकल हाउडी (Uncle Howdy) एक रहस्यमय सुपरस्टार हैं, जो WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) को फॉलो करते हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में उन्होंने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पर अटैक किया था। इसके अलावा पिच ब्लैक मैच के बाद उन्होंने एलए नाइट (LA Knight) पर हमला किया था। ऐसे में फैंस लगातार उनके कैरेक्टर को लेकर काफी ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।WWE में आने के बाद से ही Uncle Howdy लगातार माइंडगेम्स प्ले कर रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि वो अपने इन-रिंग डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वो अब WWE के साल के सबसे बड़े इवेंट में भी नज़र आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WrestleMania 39 में Uncle Howdy का सामना कर सकते हैं।3- WWE WrestleMania 39 में Uncle Howdy का सामना Bobby Lashley से हो सकता हैWrestling News@WrestlingNewsCoUncle Howdy’s voice sounds familiar 🧐 #SmackDown7920480Uncle Howdy’s voice sounds familiar 🧐 #SmackDown https://t.co/9AudBWuwayWWE SmackDown के लेटेस्ट एडिशन के दौरान Uncle Howdy ने बॉबी लैश्ले पर अटैक किया था। शो में ऑल माइटी, ब्रे वायट के बारे में एक प्रोमो कट कर रहे थे और Uncle Howdy ने इसी बीच उनपर पीछे से अटैक कर दिया था। उनके इस अटैक के बाद बॉबी लैश्ले ने जल्द ही वापसी की और Uncle Howdy को स्टैंडिंग स्लैम दिया था।उनके इस अटैक के बाद अचानक से लाइट ऑफ हो गई और जब लाइट वापस आई, तो Uncle Howdy गायब हो गए। ऐसे में अब WWE इन दोनों ही स्टार्स को स्टोरीलाइन में शामिल कर सकता है, जहां WrestleMania 39 की एक नाईट में लैश्ले, ब्रे वायट का सामना कर सकते हैं, दूसरी नाईट में वो Uncle Howdy के खिलाफ लड़ सकते हैं।2- एलए नाइट𝐥𝐞𝐰𝐢𝐬 (𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥)@l3wisfrewVideo idea(s) for @MurfsYT13 there will be a thread!1. How @WWE should of booked #UncleHowdy23Video idea(s) for @MurfsYT13 there will be a thread!1. How @WWE should of booked #UncleHowdy https://t.co/F9NDd5fMPBएलए नाइट को इस बात का यकीन था कि Royal Rumble 2023 तक उनपर हुए बैकस्टेज हमलों के पीछे ब्रे वायट का हाथ था। इस दौरान उन्हें शक था कि Uncle Howdy भी इन अटैक्स में उनकी मदद कर रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि एलए नाइट सही सोच रहे थे।Royal Rumble 2023 में पिच ब्लैक मैच के बाद Uncle Howdy ने एलए नाइट पर अटैक कर दिया था। उनके इस अटैक के बाद अब एलए नाइट बदला लेने का मन बना सकते हैं और Uncle Howdy को WrestleMania 39 में मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।1- ब्रे वायटChozo@ChozoBeastI hope this mask comes back #UncleHowdyI hope this mask comes back ⭕️ #UncleHowdy https://t.co/gC15Agp9aaExtreme Rules में पिछले साल वापसी के बाद से ब्रे वायट की स्टोरी काफी हैरान करने वाली रही है। 2022 में WWE SmackDown के लास्ट एपिसोड में Uncle Howdy ने ब्रे पर अटैक किया था। वायट ने इसका बदला अभी तक नहीं लिया है। फैंस अभी भी बॉबी लैश्ले और ब्रे वायट की स्टोरीलाइन में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।ऐसे में अब WWE ब्रे वायट और Uncle Howdy को एक स्टोरीलाइन में जोड़ सकता है। इस स्टोरीलाइन में फैंस को कई दमदार सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा दोनों ही स्टार्स के बीच एक यादगार मैच हो सकता है, जिसमें वो अपनी सुपरनेचुरल ताकत दिखा सकते हैं। यह मैच जरूर फैंस को पसंद आएगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।