WWE के अगले पीपीवी Survivor Series 2020 के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और फैंस इस पीपीवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें, Survivor Series 2020 में अब तक 4 चैंपियन vs चैंपियन मैच जबकि 2 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन 5-ऑन-5 मैच होने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैSurvivor Series एक ऐसा इवेंट है जहां WWE सुपरस्टार्स हर हाल में अपने ब्रांड को जीत दिलाने की कोशिश करते हैं और लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने अपने फायदे के लिए Survivor Series में अपने ब्रांड की जीत दाव पर लगा दी थी।Se confirma los combates entre campeones en #SurvivorSeries2020 y son los siguientes:- Randy Orton vs. Roman Reings. - Asuka vs. Sasha Banks. - Bobby Lashley vs. Sami Zayn. - The New Day vs. The Street Profits. pic.twitter.com/3sDy69RBOf— TheNOW_oficial (@ThenowOficial) October 27, 2020ऐसा लग रहा है कि इस साल Survivor Series में भी कुछ WWE सुपरस्टार्स अपने ब्रांड को हराने की कोशिश कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Survivor Series 2020 में अपने ब्रांड के लिए विलन साबित हो सकते हैं।3- Survivor Series 2020 में लाना की वजह से Raw विमेंस टीम को हार मिलेगी?Number 9. #wwe #wweraw #shaynabaszler #niajax #lana #prowrestling #sportsentertainment pic.twitter.com/A1bvcXRHUI— Robbie Schaffer (@schaffer_robbie) November 17, 2020लाना के Raw Survivor Series टीम में शामिल होने के पहले से ही शायना बैजलर और नाया जैक्स उनसे नाखुश हैं। वहीं पिछले कुछ हफ्तों में Raw में नाया जैक्स द्वारा लाना को अनाउंसर टेबल पर पटकना आम बात हो चुकी है।ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बहुत बुरी परिस्थिति में कंपनी छोड़ी लाना भी इन सब चीजों से तंग आ चुकी है और यही कारण है कि इस हफ्ते राॅ में हुए टैग टीम मैच के दौरान लाना की शायना बैजलर & नाया जैक्स से बिलकुल भी नही बन रही थी और लाना की गलती की वजह से उनकी टीम हार गई थी।इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि Survivor Series 2020 के दौरान लाना एक बार फिर कुछ ऐसी गलती करके अपने टीम को मुसीबत में डाल सकती है। इसके अलावा संभावना यह भी है कि लाना वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस शायना बैजलर & नाया जैक्स से अपना बदला लेने के लिए Raw विमेंस टीम को मैच हराने की कोशिश कर सकती हैं।