पिछले कुछ समय में कई WWE सुपरस्टार्स ने जानकारी दी कि वो माता या पिता बनने वाले हैं। इस कारण वो कई महीनों के ब्रेक पर भी चले जाते हैं, जिससे अपनी पार्टनर का साथ देने के लिए उनके पास मौजूद रह सकें। वहीं कुछ रेसलर्स ने बच्चों को गोद भी लिया हुआ है, लेकिन ये बात भी आपको चौंका सकती है कि कुछ WWE सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें गोद लिया गया था।काफी संख्या में प्रो रेसलर्स बच्चों को गोद लेने या वो खुद गोद लिए हुए बच्चे होने की बात को खुलेआम स्वीकार कर चुके हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें गोद लिया गया था और 2 ऐसे जिन्होंने किसी बच्चे को गोद लिया।पूर्व WWE सुपरस्टार हॉर्न्सवोगल को गोद लिया गयाWholesome Postl content incoming:I got a Mom today!On Mother’s Day I asked my step-mom to legally adopt me and today we went to the courthouse to make it official! She raised (put up with) me for the last 25 years so I wanted to make it a real thing. Today is a good day. pic.twitter.com/k7ITU5YKCV— Dylan Postl (@DylanPostl) June 10, 2021पूर्व WWE सुपरस्टार हॉर्न्सवोगल को उस स्टोरीलाइन के लिए पहचान मिली, जिसमें उन्हें विंस मैकमैहन के बेटे के रूप में दिखाया गया था। असल जिंदगी की बात करें तो हॉर्न्सवोगल की उम्र अब 35 साल है और हाल ही में उन्हें कानूनी तौर पर किसी ने गोद लिया है। पिछले महीने उन्होंने ट्विटर के जरिए ये जानकारी साझा की थी। ट्वीट में उन्होंने बताया कि जब वो 10 साल के थे, तब उन्हें नया जीवन दिया गया था।उन्होंने लिखा, "आज मुझे मां मिल गई है। मदर्स डे के दिन मैंने अपनी स्टेप-मॉम से कहा कि वो मुझे कानूनी तौर पर गोद लें। पिछले 25 सालों में उन्होंने मुझे पाल पोसकर बड़ा किया है, इसलिए मैं अपने रिलेशन को सच का रूप देना चाहता था।"September 10th 2007, RAW. It was revealed that Vince McMahon's illegitimate son was Hornswoggle. @wwehornswoggle #WWE pic.twitter.com/20n6tIpKPY— WWE Today In History 🌐 (@WWE__History) September 10, 2015उन्होंने WWE में फिनले के साथ काम किया, क्रूज़रवेट चैंपियन बने और विंस मैकमैहन के बेटे बनने की स्टोरीलाइन ने उन्हें अच्छी पहचान दिलाई। साल 2015 में उन्होंने कंपनी की वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन किया था, लेकिन अगले साल शोज़ में नहीं आने के कारण उन्हें WWE ने रिलीज़ कर दिया। उन्हें WWE में आखिरी बार Royal Rumble 2019 में जेलिना वेगा का पीछा करते देखा गया था।