Brock Lesnar: WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन है जहां उन रेसलर्स को अधिक महत्व दिया जाता है जो लंबे और तगड़े हों, उनकी फ़िजिक अच्छी हो और लुक्स भी अच्छे हों। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी लंबे समय से रोस्टर के सबसे तगड़े और खतरनाक रेसलर्स में से एक बने रहे हैं।हालांकि लैसनर को पिछले कुछ समय में काफी हार झेलनी पड़ी हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनका टैलेंट कहीं खो चुका है। वो आज भी किसी भी रेसलर को एक ही पंच में धराशाई करने का दमखम रखते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो ताकत के मामले में उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो ताकत के मामले में Brock Lesnar को हरा सकते हैं।#)WWE सुपरस्टार Gunther के सामने संघर्ष कर सकते हैं Brock LesnarHarrald Robinson@HarraldRobinso2@SKWrestling_ @Gunther_AUT @BrockLesnar That would be a great match of power and hard hitting yes I'm in for this@SKWrestling_ @Gunther_AUT @BrockLesnar That would be a great match of power and hard hitting yes I'm in for thisअच्छी लंबाई, ताकतवर होना और आक्रामक रेसलिंग स्टाइल Brock Lesnar को एक बेहद खास और खतरनाक रेसलर साबित करता है। एक समय पर गोल्डबर्ग ऐसे परफॉर्मर थे जिन्हें लैसनर का ड्रीम अपोनेंट माना जाता था, लेकिन मौजूदा समय की बात करें तो बहुत लंबे समय से उनके गुंथर के साथ मैच की मांग की जा रही है।इस मैच के लिए लोगों के मन में इसलिए ज्यादा उत्साह है क्योंकि लैसनर और गुंथर की लंबाई और वजन में ज्यादा फर्क नहीं है। दोनों बहुत ताकतवर हैं और अपने विरोधियों का बुरा हाल करना अच्छे से जानते हैं। दोनों को अपने प्रतिद्वंदियों को डॉमिनेट करना पसंद है, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि गुंथर उन रेसलर्स में से एक हैं जो द बीस्ट को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं।#)बॉबी लैश्लेबॉबी लैश्ले और Brock Lesnar अब WWE में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन कंपनी उनकी भिड़ंत को आइकॉनिक बनाने में नाकाम रही। लैश्ले और लैसनर को देखने भर से पता चलता है कि वो रिंग में एक-दूसरे के आदर्श प्रतिद्वंदी प्रतीत होते हैं। दोनों MMA बैकग्राउंड से आते हैं और ताकत के दम पर मैचों में बढ़त बनाने की कोशिश करते हैं।आपको याद दिला दें कि Elimination Chamber 2023 के मैच में लैश्ले ने द बीस्ट को डॉमिनेट कर दिखाया था कि वो बड़े-बड़े दिग्गजों को हराने का दमखम रखते हैं। द ऑलमाइटी 47 साल की उम्र में भी दिखा रहे हैं कि उनकी ताकत और स्किल्स में कोई कमी नहीं आई है।#)रोमन रेंसरोमन रेंस पिछले कई सालों से WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं, वहीं ट्राइबल चीफ किरदार में आने के बाद उनका करियर बहुत शानदार तरीके से आगे बढ़ा है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कुछ साल पहले उनका बॉडी फैट काफी हुआ करता था, लेकिन हील बनने के बाद उन्होंने अपनी फ़िजिक को बेहतर बनाया है।फ़िजिक अच्छी होने से उनकी स्ट्रेंथ भी अच्छी हुई होगी और वो कई बार रिंग में इस बात को साबित भी कर चुके हैं। रेंस के इस ऐतिहासिक टाइटल रन की बात करें तो इस दौरान वो Brock Lesnar को डॉमिनेट करते हुए उन्हें 3 बार मात दे चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।