Night of Champions: WWE का अगला इवेंट नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) धीरे-धीरे काफी नजदीक आ चुका है। इस इवेंट के आयोजन में अब दो दिन से भी कम समय रह गया है। WWE Night of Champions के लिए अभी तक कुल 7 मैचों का ऐलान कर चुकी है।बता दें, इस इवेंट में कुछ सुपरस्टार्स को काफी तगड़े प्रतिदंद्वियों का सामना करना है। यही कारण है कि इन सुपरस्टार्स का मैच के दौरान बुरा हाल होने की काफी संभावना लग रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका Night of Champions में मैच के दौरान काफी बुरा हाल हो सकता है।3- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली Night of Champions में नटालिया का बुरा हाल कर सकती हैंCrispyWrestling@CrispyWrestleRhea Ripley vs Natalya at Night Of Champions is official! #WWERaw94883Rhea Ripley vs Natalya at Night Of Champions is official! #WWERaw https://t.co/D63PafKaLPरिया रिप्ली Night of Champions में नटालिया के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करने वाली हैं। बता दें, नटालिया द्वारा SmackDown के एक एपिसोड के दौरान रिया रिप्ली का आमना-सामना करने के बाद इस मैच की नींव पड़ी थी। देखा जाए तो रिया रिप्ली को काफी समय से खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है।यही नहीं, रिया रिप्ली को मेंस सुपरस्टार्स के खिलाफ भी ताकतवर दिखाया जा रहा है और रिया कई मेंस सुपरस्टार्स पर हमला करती हुई भी दिखाई दे चुकी हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि नटालिया Night of Champions में मैच के दौरान रिया रिप्ली के सामने शायद ही ज्यादा देर टिक पाएंगी और रिया इस मैच में नटालिया पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर सकती हैं।2- WWE सुपरस्टार मुस्तफा अलीiBeast@ibeastIessMUSTAFA ALI VS GUNTHER IN SAUDI WE UPPPPP94564MUSTAFA ALI VS GUNTHER IN SAUDI WE UPPPPP https://t.co/uHem22Dlvwमुस्तफा अली को WWE Night of Champions में आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ मैच लड़ना है। मुस्तफा अली ने Raw के एक एपिसोड के दौरान बैटल रॉयल मैच जीतकर इस बड़े मुकाबले में जगह बनाई थी। देखा जाए तो मुस्तफा अली ताकत के मामले में गुंथर के करीब भी नहीं हैं।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि मुस्तफा अली Night of Champions में गुंथर को शायद ही ज्यादा टक्कर दे पाएंगे। देखा जाए तो गुंथर को खतरनाक मैच लड़ना पसंद हैं और वो अपने मूव्स के जरिए तगड़े सुपरस्टार्स की भी हालत खराब करते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि गुंथर Night of Champions में मुस्तफा अली का बुरा हाल करते हुए उन्हें हरा सकते हैं।1- WWE Night of Champions में ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी रोड्स का बुरा हाल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर ने इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स पर खतरनाक हमला कर दिया था और इस हमले में उनके हाथ को काफी चोट पहुंची थी। इस वजह से कोडी रोड्स Night of Champions में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। ट्रिपल एच ने भी कोडी रोड्स को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच नहीं लड़ने की सलाह दी थी।हालांकि, कोडी रोड्स ने उनकी सलाह मानने से इंकार कर दिया है और यह कोडी के लिए बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है। देखा जाए तो फिट सुपरस्टार्स के लिए भी ब्रॉक लैसनर का सामना करना आसान नहीं होता है। इस वजह से Night of Champions में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के दौरान कोडी रोड्स की हालत खराब होने की संभावना लग रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।