WWE: आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) और रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में काफी समय से चैंपियन बने हुए हैं। अभी इन दोनों सुपरस्टार्स की चैंपियनशिप रन खत्म होने की संभावना नहीं लग रही है। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में WWE में अपना दबदबा बना रखा है।कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें लंबे समय से चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका नहीं मिला है। इनमें से कुछ सुपरस्टार्स को जल्द ही WWE में टाइटल मैच देने के संकेत दिए गए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें जल्द ही टाइटल मैच लड़ने का मौका मिल सकता है।3- WWE सुपरस्टार Nia Jax को जल्द ही विमेंस टाइटल मैच दिया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postनाया जैक्स ने कुछ हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए WWE में चौंकाने वाली वापसी की थी। वापसी के बाद उन्होंने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली पर हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरुआत की थी। नाया द्वारा किए खतरनाक हमले के बाद रिया कुछ समय तक WWE टीवी से दूर रही थीं।इसके बाद मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद नाया जैक्स के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दी थीं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जैक्स को जल्द ही रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच दिया जा सकता है। अगर यह मुकाबला होता है तो यह देखना रोचक होगा कि नाया इस संभावित मैच में रिप्ली को हराकर उनके विमेंस वर्ल्ड टाइटल रन का अंत कर पाती हैं या नहीं।2- WWE सुपरस्टार Johnny Gargano को जल्द ही आईसी चैंपियनशिप मैच दिया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postजॉनी गार्गानो की इस हफ्ते Raw में वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद उन्होंने टॉमैसो चैम्पा को आईसी चैंपियन गुंथर के साथियों के हमले से बचाया था। इस वजह से जॉनी गार्गानो भी Raw में टॉमैसो चैम्पा की तरह इम्पीरियम (गुंथर, लुडविग काइज़र & जियोवानी विंची) के बड़े दुश्मन बन चुके हैं।टॉमैसो चैम्पा को इस हफ्ते Raw में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच दिया गया था लेकिन चैम्पा यह मैच हार गए थे। संभव है कि टॉमैसो के बाद अब जॉनी गार्गानो भी गुंथर को आईसी चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर यह बड़ा मुकाबला होता है तो संभावना ज्यादा है कि गार्गानो को हराकर गुंथर अपना ऐतिहासिक टाइटल रन जारी रखेंगे।1- WWE सुपरस्टार Bobby Lashley को यूएस चैंपियनशिप मैच दिया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postइस वक्त SmackDown में बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स की यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो और बाकी LWO मेंबर्स के साथ दुश्मनी शुरू हो चुकी है। अब Fastlane 2023 में बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs रे मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार & जोएक्विन वाइल्ड का सिक्स-मैन टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले के जरिए इन दोनों फैक्शंस की दुश्मनी शायद ही समाप्त हो पाएगी।देखा जाए तो रे मिस्टीरियो इस वक्त यूएस चैंपियनशिप होल्ड कर रहे हैं इसलिए संभावना है कि द अलमाइटी उन्हें जल्द ही टाइटल मैच की चुनौती दे सकते हैं। किसी भी सुपरस्टार के लिए वन-ऑन-वन मैच में बॉबी लैश्ले को हराना काफी मुश्किल काम है और रे के मुकाबले बॉबी काफी ज्यादातर ताकतवर हैं। यही कारण है कि लैश्ले इस संभावित मुकाबले में मिस्टीरियो को हराकर उनसे यूएस टाइटल जीत सकते हैं।