WWE: WWE के लिए साल 2023 काफी अच्छा बीता और इस साल कंपनी ने कुछ नए रिकॉर्ड बनाए। अब यह साल खत्म होने में केवल दो महीना रह गया है। बता दें, साल 2023 खत्म होने से पहले WWE को केवल सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) का आयोजन कराना बाकी रह गया है।साल 2023 में हुए बचे बाकी समय में WWE में कई धमाकेदार मैच देखने को मिल सकते हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जो कि फिट होने के बावजूद इस दौरान एक्शन से दूरी बनाए रख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि अपना अगला मैच सीधे साल 2024 में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार Roman Reigns अब शायद साल 2023 में मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं देंगे View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के इस साल Survivor Series का हिस्सा नहीं होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। जैसा कि हमने बताया कि यह साल 2023 का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट हैं। देखा जाए तो रोमन ने SmackDown में मैच लड़ना लगभग बंद ही कर दिया है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ट्राइबल चीफ का अगला मैच साल 2024 में ही देखने को मिल पाएगा। रोमन रेंस का यह मैच Royal Rumble 2024 इवेंट में देखने को मिल सकता है। अफवाहों की माने तो इस मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी एजे स्टाइल्स हो सकते हैं।2- WWE सुपरस्टार John Cena शायद साल 2023 का अपना आखिरी मैच लड़ चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना पिछले दो महीनों से WWE टीवी पर लगातार नज़र आ रहे थे। यही नहीं, वो पिछले दो प्रीमियम लाइव इवेंट्स Fastlane और Crown Jewel 2023 में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा सीना ने भारत में हुए Superstar Spectacle इवेंट में भी परफॉर्म किया था।हालांकि, अब SAG-AFTRA की स्ट्राइक समाप्त हो चुकी है और जॉन को हॉलीवुड वापस लौटना होगा। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन अब साल 2023 में बचे हुए समय में WWE में कोई मैच नहीं लड़ेंगे। संभव है कि जॉन सीना अगले साल WrestleMania में मैच लड़ने के लिए एक बार फिर WWE में वापसी कर सकते हैं।1- WWE दिग्गज Brock Lesnar अपना अगला मैच साल 2024 में लड़ सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ मिली हार के बाद से ही WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसा लग रहा है कि लैसनर लंबी छुट्टी पर जा चुके हैं। यही कारण है कि इस बात की संभावना ना के बराबर है कि ब्रॉक इस साल WWE में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अगले साल WrestleMania में ब्रॉक लैसनर का गुंथर के खिलाफ मैच कराना चाहती है।मेंस Royal Rumble 2023 मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना कराके इस ड्रीम मुकाबले को टीज़ भी किया गया था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि बीस्ट वापसी के बाद गुंथर के साथ दुश्मनी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आईसी टाइटल के लिए फिउड होने वाला है या इस मुकाबले से पहले ही इम्पीरियम लीडर के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हो जाएगा।