WWE के कई सारे स्टार्स हॉलीवुड में नजर आ चुके हैं। इस दौरान कुछ सुपरस्टार्स ने एक्टिंग को फुल-टाइम करियर के रूप में भी चुना है। WWE में सफलता हासिल करने के बाद द रॉक, जॉन सीना और बतिस्ता ने साबित किया है कि रेसलर्स असल में हॉलीवुड में भी नाम कमा सकते हैं। इन तीनों स्टार्स को जरूर हॉलीवुड में सफलता मिली है लेकिन इनके अलावा भी कई सारे अन्य स्टार्स ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया लेकिन वो सफल नहीं हुए हैं। WWE में सफलता हासिल करना और फिल्मों में सफलता हासिल करना काफी अलग चीज़ है। As a kid, @steveaustinBSR was my favorite wrestler. I was buying films from the black market in Yemen just to watch him in WWF & WWE, I was jumping whenever he entered the arena. Seeing his name trending now for justice & equality makes me jump all over again like a kid. pic.twitter.com/xocbK24NbO— Mohammed AL Samawi (@samawi) June 7, 2020ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिलीदोनों में स्क्रिप्ट के अनुसार काम होता है लेकिन दोनों ही अलग चीज़ें है। खैर, WWE के कुछ प्रसिद्ध सुपरस्टार्स ने हॉलीवुड में काम जरूर किया है लेकिन वो सफल नहीं हो पाए हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो हॉलीवुड में सफल नहीं हो पाए। 3. WWE दिग्गज ट्रिपल एच View this post on Instagram How am I doing? #Smackdown A post shared by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh) on Mar 13, 2020 at 6:22pm PDTट्रिपल एच ने कभी भी एक्टिंग करियर को सीरियस नहीं लिया क्योंकि वो WWE में सफलता हासिल कर पाए थे। उन्हें आगे जाकर मैनेजमेंट को संभालना था और इस वजह से उन्होंने फिल्मों में ज्यादा सफलता हासिल नहीं की। ट्रिपल एच ने द चैपरवन, ब्लेड: ट्रिनिटी और इनसाइड आउट जैसे फिल्मों में काम किया है। खैर, उनका फिल्मों में काम न करना एक बढ़िया निर्णय रहा क्योंकि वो WWE का सबसे अहम हिस्सा है। अगर वो हॉलीवुड में सफल होते तो शायद आज NXT ब्रांड इतना ज्यादा सफल नहीं हो पाता और इंडिपेंडेंट रेसलिंग के बड़े स्टार्स WWE में नजर नहीं आ पाते।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली