जानिए कौन से हैं 3 WWE Superstars जो जनवरी 2024 में हुए बुरी तरह चोटिल?

wwe superstars injured in january 2024
इन WWE सुपरस्टार्स को जनवरी 2024 में चोट आई

WWE: WWE ने साल 2024 की शुरुआत Raw Day 1 के धमाकेदार आयोजन के साथ की थी। उसके बाद SmackDown: New Year's Revolution और उसके बाद स्टोरीलाइन बिल्ड-अप बहुत शानदार रहा है। वहीं हाल ही में रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट ने भी फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

Ad

जनवरी का महीना कई वजहों से बहुत शानदार साबित हुआ है, लेकिन इस दौरान कुछ दुर्भाग्यवपूर्ण घटनाएं भी घटी हैं क्योंकि कई नामी सुपरस्टार्स गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। इस आर्टिकल में आइए उन 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं जो जनवरी 2024 में चोट का शिकार बने हैं।

#)WWE दिग्गज CM Punk को हाथ में आई चोट

Ad

सीएम पंक WWE Survivor Series 2023 में वापसी के बाद से ही फैंस के लिए चर्चा का विषय बने हुए थे। वहीं प्रोमो और सैगमेंट्स को देखने के बाद उम्मीद की जाने लगी थी कि वो WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इस बीच उन्होंने मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री ली, जहां अंत में उन्हें एलिमिनेट करते हुए कोडी रोड्स रंबल विनर बने थे।

Raw के हालिया एपिसोड में उन्हें हाथ में पट्टा बांधे हुए देखा गया और उन्होंने खुद पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें 2024 Royal Rumble मैच में ट्राइसेप इंजरी आई है, जिसके कारण वो WrestleMania 40 को मिस करने वाले हैं। काफी फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि आखिरकार इस बार उन्हें WrestleMania को हेडलाइन करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा लगता है जैसे इस मोमेंट के लिए पंक और उनके फैंस को इंतज़ार करना होगा।

#)WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस

youtube-cover
Ad

WWE Royal Rumble 2024 में केविन ओवेंस ने यूएस चैंपियनशिप के लिए लोगन पॉल को चैलेंज किया था, जिसमें वो जीत दर्ज करने में नाकाम रहे थे। इस मैच के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में कई बार देखा गया कि ओवेंस के हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी, वहीं लोगन पॉल ने Royal Rumble 2024 में हुए मैच में कई बार द प्राइज़फाइटर के उसी हाथ को निशाना बनाया था।

अब एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ओवेंस ने टखने की चोट के बावजूद यूट्यूब स्टार के साथ मैच लड़ा था। ऐसा बताया जा रहा है कि ओवेंस को ये चोट कुछ समय पहले हुए यूएस चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडर टूर्नामेंट के फाइनल में सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ मैच में आई थी। खैर चोट के बावजूद ओवेंस ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन चैंपियनशिप नहीं जीत पाए।

#)WWE के मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस

Ad

सैथ रॉलिंस कई महीनों से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं और अभी तक कई बार अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। उन्होंने कुछ हफ्तों पहले Raw में जिंदर महल के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड किया था, लेकिन बाद में खुलासा किया गया कि इस मैच के दौरान उन्हें घुटने में चोट आई थी।

रॉलिंस इस चोट के बावजूद टीवी पर नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले दिए एक प्रोमो में अपनी चोट की पुष्टि की थी, लेकिन फैंस के लिए अच्छी बात ये रही कि वो WrestleMania 40 में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। खैर देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें आगे कैसे बुक किया जाता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications