WrestleMania 39: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के लिए कुल 13 मैचों का ऐलान किया है। इनमें से 7 मैच WrestleMania 39 के पहले दिन जबकि 6 मैच इस शो के दूसरे दिन होने वाले हैं। संभव है कि WWE अंतिम समय में इस इवेंट के दूसरे दिन के लिए एक और मैच का ऐलान करते हुए चौंका सकती है।बता दें, कई ऐसे अनडिफिटेड सुपरस्टार हैं जो WrestleMania 39 में मैच लड़ने के लिए उतरने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि इनमें से कुछ सुपरस्टार्स इस इवेंट में जीत हासिल करके अपनी विनिंग स्ट्रीक जारी रख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक WrestleMania 39 के बाद भी जारी रह सकती है।3- WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी की अनडिफिटेड स्ट्रीक WrestleMania 39 के बाद भी जारी रह सकती है View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल एच के WWE का क्रिएटव हेड बनने के बाद ऑस्टिन थ्योरी को पहले के मुकाबले बेहतर बुकिंग मिलना शुरू हो गई। बता दें, 7 नंवबर 2022 को हुए Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ऑस्टिन थ्योरी को हराया था। इसके बाद से ही कोई भी सुपरस्टार WWE टीवी पर ऑस्टिन थ्योरी को पिन या सबमिशन के जरिए हरा नहीं पाया है।अब ऑस्टिन थ्योरी को WrestleMania 39 में जॉन सीना के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। हालांकि, जॉन सीना बहुत बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन अब उन्होंने मैच लड़ना काफी कम कर दिया है। इस वजह से WWE इस मैच में जॉन सीना को शायद ही यूएस चैंपियन बनाएगी। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ऑस्टिन थ्योरी WrestleMania 39 में जॉन सीना को हराकर अपनी विनिंग स्ट्रीक जारी रख सकते हैं।2- WWE आईसी चैंपियन गुंथर View this post on Instagram Instagram Postआईसी चैंपियन गुंथर को WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार उन्हें पिन या सबमिशन के जरिए हरा नहीं पाया है। यह चीज़ दर्शाती है कि गुंथर को कितनी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है। अब गुंथर को WWE WrestleMania 39 में ड्रू मैकइंटायर और शेमस के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है।देखा जाए तो यह इम्पीरियम लीडर गुंथर के लिए बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है।हालांकि, शेमस और ड्रू मैकइंटायर की तरह गुंथर भी ताकतवर सुपरस्टार हैं और गुंथर अपने मेन रोस्टर करियर के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे खतरनाक सुपरस्टार को हरा चुके हैं। यही नहीं, गुंथर को मैच के दौरान अपने साथियों की मदद मिल सकती है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि गुंथर WrestleMania 39 में शेमस और ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपनी अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी रख सकते हैं।1- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स को WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना है। कोडी रोड्स को WWE में वापसी के बाद से ही कोई भी हरा नहीं पाया है। यही नहीं, उन्होंने हाल ही में रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ को हराकर उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक भी समाप्त कर दी थी।यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि WWE WrestleMania 39 में कोडी रोड्स द्वारा रोमन रेंस को हराने के लिए बुक करने वाली है। अगर ऐसा है तो कोडी रोड्स की WrestleMania 39 के बाद भी अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी रह सकती है। हालांकि, कोडी रोड्स द्वारा हारने की वजह से रोमन रेंस की लंबे समय से पिन या सबमिशन के जरिए नहीं हारने की स्ट्रीक जरूर टूट जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।