WWE में कई अलग-अलग नियमों के साथ मैचों का आयोजन होता है। ट्रेडिशनल रेसलिंग मैचों को खास बनाने के लिए WWE अलग-अलग नियमों को जोड़ता है। इसी कारण स्टील केज और लैडर मैचों का आयोजन होता है। इसके अलावा WWE में कई रोचक शर्तों के साथ मैच देखने को मिल चुके हैं। WWE सुपरस्टार्स के पास जबरदस्त ताकत होती है। इसी कारण कई मौकों पर सुपरस्टार्स ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए पंजा लड़ाने का निर्णय भी लिया है। WWE इतिहास में कई बार सुपरस्टार्स के बीच आर्म-रेसलिंग मैचों का आयोजन हो चुका है। जॉन सीना ने भी इस तरह के मुकाबले में हिस्सा लिया है लेकिन उनके मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। ज्यादातर मौकों पर मैचों का सही तरह से अंत नहीं होता है। हालांकि, कुछ मैच सही तरह से खत्म हुए। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास के 4 सबसे शानदार आर्म-रेसलिंग मैचों के बारे में बात करेंगे जिसमें सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मन की बुरी हालत कर दी। 4- WWE दिग्गज मार्क हेनरी vs शेमस8️⃣🅰️@AdrianHdzHoyosNOW: Arm Wrestling Match, Sheamus vs Mark Henry @WWE #SmackDown http://t.co/vMpF4ychof7:01 AM · May 4, 2013NOW: Arm Wrestling Match, Sheamus vs Mark Henry @WWE #SmackDown http://t.co/vMpF4ychofमार्क हेनरी और शेमस को WWE इतिहास के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। दोनों ही एक आर्म-रेसलिंग मैच में आमने-सामने आए थे। उनका यह सैगमेंट काफी रोचक साबित हुआ था। दरअसल, उनके बीच 3 मई 2013 को SmackDown के एपिसोड में यह मुकाबला देखने को मिला था। मैच में मार्क हेनरी का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने शेमस को हरा दिया।मैच के बाद शेमस ने माइक लिया और प्रोमो कट करते हुए मार्क हेनरी को दूसरे हाथ से मुकाबला करने के लिए चुनौती दी। शेमस ने हील की तरह पहले माइंड गेम्स खेले लेकिन आखिर वो लड़ने के लिए तैयार हो गए। शेमस ने बाद में मार्क हेनरी पर हमला किया और फिर ब्रॉग किक लगा दी। मैच में मार्क का पलड़ा भारी रहा था लेकिन अंत में शेमस ने चीटिंग करते हुए दिग्गज की बुरी हालत कर दी थी।मार्क हेनरी ने इसके अलावा कई मौकों पर आर्म-रेसलिंग मैचों में हिस्सा लिया है। ज्यादातर मौकों पर उनका पलड़ा भारी रहा है वहीं कुछ मौकों पर इंटरफेरेंस के कारण मुकाबले का अंत सही तरह से नहीं हो पाया है। खैर, शेमस के खिलाफ दिग्गज का यह मुकाबला शायद ही कोई भूल पाएगा। इस सैगमेंट ने ढेरों प्रशंसकों का ध्यान खींचा था।