WWE Royal Rumble 2022 के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। सालों से रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट का आयोजन देखने को मिल रहा है। इस इवेंट में साधारण मैचों के अलावा Royal Rumble मैचों का आयोजन होते आ रहा है। इस मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। एक-एक करके सुपरस्टार्स रिंग में आते हैं।टॉप रोप से रिंग के बाहर होने पर सुपरस्टार्स एलिमिनेट हो जाते हैं। अंत तक बचे रहने वाले सुपरस्टार को जीत मिलती है। Royal Rumble मैच जीतने के साथ सुपरस्टार को रेसलमेनिया (WrestleMania) में किसी भी टॉप चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने का मौका मिलता है। इसी वजह से Royal Rumble मैचों का काफी ज्यादा महत्व है।Wrestle Views@TheWrestleViewsThe 2020 Royal Rumble match was excellent. So many memorable moments in one match One of my favourite Rumble matches of all time8:55 AM · Sep 12, 202128641The 2020 Royal Rumble match was excellent. So many memorable moments in one match One of my favourite Rumble matches of all time https://t.co/UUxEmV54Ceसालों से इस तरह के मैचों का आयोजन किया जा रहा है। WWE ने कुछ मौकों पर इस मैच को यादगार बनाया वहीं कुछ जगहों पर प्रशंसकों को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास के 4 सबसे अच्छे Royal Rumble मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस हमेशा याद रखेंगे।4- WWE Royal Rumble 2008 मैचJohnCenaCrews™@JohnCenaCrewsThe greatest Royal Rumble moment in history was @JohnCena returning from injury to win the 2008 Royal Rumble match. Don't @ me. #RoyalRumble11:07 AM · Jan 25, 202014426The greatest Royal Rumble moment in history was @JohnCena returning from injury to win the 2008 Royal Rumble match. Don't @ me. #RoyalRumble https://t.co/xlB1oWhvvZWWE का Royal Rumble 2008 इवेंट शानदार रहा था। इसका एक बड़ा कारण Royal Rumble मैच था। इस मैच ने काफी ज्यादा प्रभावित किया था। दरअसल, मैच की शुरुआत द अंडरटेकर (The Undertaker) और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने की थी। दोनों काफी समय तक मैच का हिस्सा रहे और उन्होंने कई एलिमिनेशन किए। मुकाबले में द ग्रेट खली (The Great Khali), बतिस्ता (Batista), सीएम पंक (CM Punk), उमागा (Umaga), रोडी पाइपर (Roddy Piper), केन (Kane), मिक फोली (Mick Foley) और ट्रिपल एच (Triple H) जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था।इसी वजह से मैच काफी ज्यादा बढ़िया बन पाया। इस मुकाबले में टेकर और माइकल्स के अलावा बतिस्ता का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने मैच में 4 एलिमिनेशन किए थे। लग रहा था कि इस मैच में ट्रिपल एच की जीत होगी। हालांकि, जॉन सीना (John Cena) ने सरप्राइज रिटर्न किया और आकर लगातार कई सुपरस्टार्स को मैच के बाहर किया। उन्होंने अंत में ट्रिपल एच को रिंग के बाहर किया और जीत दर्ज की। यह मैच शानदार रहा और अंत ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।