Royal Rumble साल में WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है और इसी के बाद रेसलमेनिया (WrestleMania) का बिल्ड-अप शुरू होता है। ये साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होने के साथ-साथ प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे दिलचस्प और मनोरंजक इवेंट्स में से एक भी है।WWE@WWEThere's no shortage of confidence between @WWERomanReigns and @WWERollins heading into #RoyalRumble.3:30 AM · Jan 21, 20224276554There's no shortage of confidence between @WWERomanReigns and @WWERollins heading into #RoyalRumble. https://t.co/lM8B96CMj6खसतौर पर रॉयल रंबल मैचों पर सभी की नजरें टिकी होती हैं और सभी Superstars इन्हें जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं। Royal Rumble 2022 के मैच कार्ड में अभी तक रंबल मैचों के अलावा रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, बैकी लिंच और ऐज जैसे बड़े सुपरस्टार्स के मैचों का ऐलान हो चुका है।चूंकि WWE के शोज़ स्क्रिपटेड होते हैं, इसलिए किसी स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने के लिए अक्सर सुपरस्टार्स के बीच दोस्ती का भी अंत कर दिया जाता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जो Royal Rumble 2022 में अपने पार्टनर को धोखा दे सकते हैं।#)WWE में रैंडी ऑर्टन और रिडल की टीम का हो सकता है अंतWWE@WWECaption this.@RandyOrton @SuperKingofBros #WWERaw12:30 PM · Jan 19, 20223778255Caption this.@RandyOrton @SuperKingofBros #WWERaw https://t.co/Rb69scAxsXWrestleMania 37 के बाद रैंडी ऑर्टन और रिडल को साथ लाकर RK-Bro नाम की टीम की रचना की गई थी। ऑर्टन अपने अधिकांश करियर में हील रेसलर का किरदार निभाते आए हैं, लेकिन रिडल के साथ उनकी बेबीफेस टीम को फैंस से काफी प्यार मिला है।वो आखिरकार SummerSlam 2021 में एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम को हराकर Raw टैग टीम चैंपियंस बने, लेकिन कुछ हफ्ते पहले अल्फा अकादमी (चैड गेबल और ओटिस) उन्हें हराकर नए टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। अब उम्मीद की जाने लगी है कि ऑर्टन और रिडल जल्द ही अलग हो सकते हैं।ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रिडल को फेम दिलाने और उन्हें पुश देने के लिए ऑर्टन के साथ उनकी टीम बनाई गई थी। चूंकि Royal Rumble पास आ रहा है और यहां से साल के सबसे बड़े शो की स्टोरीलाइन शुरू होंगी। इसलिए अगर WWE, WrestleMania के लिए रिडल vs ऑर्टन फ्यूड का प्लान बना रही है तो Royal Rumble में उनमें से कोई एक अपने पार्टनर को धोखा देकर इस जबरदस्त फ्यूड की नींव रख सकता है।