WWE Crown Jewel में हुए 4 बड़े बोच जिन्होंने फैंस का मजा किरकिरा किया

Ujjaval
WWE Crown Jewel में कुछ बोच भी हुए (Photo: WWE.com)
WWE Crown Jewel में कुछ बोच भी हुए (Photo: WWE.com)

Botches Happened Crown Jewel: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) इवेंट सफलतापूर्वक समाप्त हो गया है। इस शो में काफी बड़े मैच देखने को मिले। इस बीच Crown Jewel चैंपियनशिप मुकाबले फैंस के बीच सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा रोमन रेंस भी एक्शन में नज़र आए। सुपरस्टार्स से अमूमन मैच लड़ने के दौरान गलतियां होती हैं और इन बोच से फैंस जरूर निराश होते हैं। इस आर्टिकल म हम Crown Jewel 2024 के दौरान हुए 4 बड़े बोच के बारे में बात करेंगे, जिनसे फैंस का मजा किरकिरा हुआ।

Ad

4- WWE ने Crown Jewel चैंपियनशिप मैच का नतीजा गलती से कर दिया लीक

Ad

WWE ने Crown Jewel 2024 के दौरान एक बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन देखने को मिलेगा। कई स्टार्स अनाउंसमेंट के पोस्टर पर नज़र आए। इसी बीच कोडी रोड्स के कंधे पर कई फैंस की नज़र गई। इसपर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के अलावा Crown Jewel चैंपियनशिप भी नज़र आ रही थी।

यह गुंथर vs कोडी मैच से पहले हुआ था। कोडी रोड्स को WWE ने गलती से चैंपियन के तौर पर दिखाकर नतीजा लीक कर दिया। बाद में जब रोड्स का सामना रिंग जनरल से हुआ, तो कुछ ऐसा ही हुआ। अमेरिकन नाईटमेयर की जीत हुई। यह WWE द्वारा शो में किया गया सबसे बड़ा बोच रहा।

3- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हुई दो बड़ी गलतियां

Ad

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए Crown Jewel में फैटल 4 वे मैच देखने को मिला था। बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल, चेल्सी ग्रीन-पाइपर निवेन, डैमेज कंट्रोल और मेटा फोर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मुकाबले के दौरान दो बड़े बोच हो गए। जब इयो स्काई टॉप रोप पर मौजूद जकारा जैक्सन को मूव लगाने गईं, तो वो लैंड नहीं कर पाईं और टर्नबकल से टकरा गईं।

दूसरा बोच तब आया, जब लैश लैजेंड और जेड कार्गिल लड़ रही थीं। इसी बीच कार्गिल ने लैजेंड की किक से खुद को बचाया और उनपर पम्प किक लगाई। इस मूव को अगर ध्यान दे देखा जाए, तो पता चलेगा कि लैश पर मूव लगा ही नहीं और जेड का पैर काफी दूरी पर था।

2- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट का रोप्स पर अटक जाना

Ad

एलए नाइट, एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच Crown Jewel 2024 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह ट्रिपल थ्रेट मुकाबला तगड़े एक्शन से भरा हुआ था। मैच में एक स्पॉट आया, जहां बहुत बड़ा बोच देखने को मिल गया। कार्मेलो हेज और एंड्राडे दोनों ही टॉप रोप पर लड़ रहे थे।

इसी बीच नाइट को रोप्स पर से कूदकर वहां जाना और दोनों को नीचे पटकना था। हालांकि, मेगास्टार की लैंडिंग गलत हो गई। वो इसी बीच गलती से रोप्स पर ही अटक गए। यह देखने में काफी फनी लग रहा था। नाइट ने बाद में मूव को लगाने में सफलता जरूर प्राप्त की लेकिन इस बोच ने फैंस का ध्यान खींचा।

1- WWE स्टार जिमी उसो का पिनफॉल रोकने के लिए देरी से आना

Ad

Crown Jewel में रोमन रेंस और द उसोज़ का सामना टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा से देखने को मिला था। इस मैच में एक मौके पर सोलो सिकोआ में रोमन रेंस को समोअन स्पाइक दे दिया था और वो पिन करने गए। इसी बीच प्लान के अनुसार जिमी को आकर सोलो को पिन करने से रोकना था।

जिमी उसो ने इसी बीच गलती कर दी और वो थोड़ा लेट हो गए। इसी के चलते रेफरी ने जानबूझकर पिन को रोक दिया। यह देखने में एकदम अजीब लगा और कई फैंस ने सोशल मीडिया पर आकर इस बोच की कड़ी आलोचना भी की।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications