WWE भी अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ 2021 के अंतिम सत्र में प्रवेश कर चली है। मगर अभी सभी का फोकस क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी और उसके बाद ड्राफ्ट को अमल में लाए जाने पर है। Crown Jewel के बाद सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।Survivor Series में WWE की दोनों ब्रांड्स के चैंपियंस आमने-सामने होते हैं और अंत में जिस भी ब्रांड के रेसलर्स अधिक मैचों में जीत दर्ज करते हैं, उसे विजेता घोषित किया जाता है। चूंकि Crown Jewel में कई टाइटल चेंज हो सकते हैं, इसलिए ड्राफ्ट से पहले WWE के मौजूदा चैंपियंस की लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।मगर WWE ने अभी से Survivor Series के कई बड़े मुकाबलों को टीज़ करना शुरू कर दिया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 महामुकाबलों के बारे में आपको बताएंगे, जिनके लिए फैंस को Survivor Series तक इंतज़ार करना पड़ सकता है।WWE Survivor Series में शार्लेट फ्लेयर vs बैकी लिंचalyssa 💜@AlyssaParente1can’t wait for @BeckyLynchWWE vs @MsCharlotteWWE at survivor series, it’s gonna be another banger8:40 AM · Oct 16, 20212can’t wait for @BeckyLynchWWE vs @MsCharlotteWWE at survivor series, it’s gonna be another bangerशार्लेट फ्लेयर मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन हैं लेकिन उन्हें ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। वहीं बैकी लिंच मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन हैं मगर उन्हें रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। उम्मीद की जा रही थी कि WWE दोनों चैंपियंस की बेल्ट्स की अदला-बदली कर उन्हें दूसरे ब्रांड में भेज सकती है, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ होने के संकेत नहीं मिले हैं।Crown Jewel 2021 में बैकी लिंच को साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के खिलाफ अपने Raw विमेंस टाइटल को डिफेंड करना है। चाहे बैकी इस पीपीवी के बाद रेड ब्रांड में जाने वाली हों, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वो टाइटल को रिटेन नहीं कर सकतीं।wilfred morris@morris22200if that news is true about raw vs smackdown at wwe survivor series 2021. wwe will likey want charlotte flair face becky lynch at wwe survivor series 2021. #WWE #SDLive #RAW. #WWENXT. #NXTTakeOver. #ExtremeRules #WWE #SDLive #RAW. #WWENXT8:59 AM · Oct 16, 20211if that news is true about raw vs smackdown at wwe survivor series 2021. wwe will likey want charlotte flair face becky lynch at wwe survivor series 2021. #WWE #SDLive #RAW. #WWENXT. #NXTTakeOver. #ExtremeRules #WWE #SDLive #RAW. #WWENXTदूसरी ओर शार्लेट को अभी Crown Jewel के मैच कार्ड में जगह नहीं मिली है, लेकिन संभावनाएं काफी अधिक हैं कि दोनों Survivor Series तक चैंपियन बनी रह सकती हैं। खास बात यह है कि फैंस भी बैकी vs शार्लेट मैच को देखने के इच्छुक हैं।