WWE का अगला पीपीवी क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) रहने वाला है। इस इवेंट का आयोजन सऊदी अरब में देखने को मिलेगा। WWE को इस इवेंट द्वारा पैसों के मामले में जबरदस्त तरीके से फायदा होता है। इसी वजह से कंपनी बड़े मैच बुक करने की कोशिश करती है। Crown Jewel 2021 के लिए WWE ने अब तक 2 मैचों का ऐलान किया है।Wrestling Resource - The Sportster@WrestlingSheetWe’ve seen Brock Lesnar vs. Roman Reigns before.But we’ve never seen THIS Brock Lesnar vs. THIS Roman Reigns. Big fight feel. #SmackDown 5:53 AM · Oct 2, 202122537We’ve seen Brock Lesnar vs. Roman Reigns before.But we’ve never seen THIS Brock Lesnar vs. THIS Roman Reigns. Big fight feel. #SmackDown https://t.co/qC8YM8uRT9कुछ अन्य मैचों को भी इवेंट के लिए बुक किया जा सकता है। इस समय WWE में कुछ शानदार स्टोरीलाइंस चल रही है। इसी वजह से उम्मीद है कि Raw और SmackDown के आने वाले कुछ एपिसोड्स में पीपीवी के लिए धमाकेदार मैचों का ऐलान देखने को मिलेगा। कुछ ऐसे मैच हैं जिन्हें WWE को इस इवेंट में जरूर बुक करने चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 शानदार मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें Crown Jewel 2021 में बुक किया जाना चाहिए।4- WWE Crown Jewel में बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्गPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3In honor of #NationalSonDay let’s take a look back at Summerslam when Bobby Lashley made Goldberg’s son HIS son8:56 AM · Sep 28, 202154794In honor of #NationalSonDay let’s take a look back at Summerslam when Bobby Lashley made Goldberg’s son HIS son https://t.co/6J2SqhBSTZबॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के बीच Crown Jewel में मैच देखने को मिल सकता है। SummerSlam में उनके मैच का सही तरह से अंत नहीं हुआ था। गोल्डबर्ग चोटिल हो गए थे और इसी वजह से मैच को रोकना पड़ा था। मैच के बाद लैश्ले ने गोल्डबर्ग और उनके बेटे की बुरी हालत कर दी थी। इसके बाद से ही लग रहा था कि दोनों दिग्गजों के बीच एक बार फिर मैच जरूर देखने को मिलेगा। गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज सुपरस्टार को WWE Crown Jewel में इस्तेमाल करना चाहेगा।हाल ही में Raw के एपिसोड में गोल्डबर्ग ने एक वीडियो पैकेज में प्रोमो कट करते हुए बॉबी लैश्ले के बारे में बात की थी। उन्होंने इस दौरान लैश्ले की बुरी हालत करने का दावा किया था। इससे साफ होता है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होगा और Crown Jewel उनके मैच के लिए एक बेहतर विकल्प रहने वाला है। दोनों साइज में काफी बड़े हैं और वो रिंग में आकर अपने मैच से सभी को प्रभावित कर सकते हैं।