Backlash 2023: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) का कुछ दिनों पहले ही अंत देखने को मिला है। अब कंपनी अपने अगले इवेंट बैकलैश (Backlash 2023) के लिए हाइप बनाने की कोशिश में लग गई है। कई सारी स्टोरीलाइंस की शुरुआत रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड द्वारा हो गई है।इसी बीच WWE ने कुछ मैचों के संकेत दे दिए हैं। साथ ही कई ऐसे मैच हैं, जिन्हें फैंस जरूर ही इस बड़े शो में देखना पसंद करेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े मैचों के बारे में बात करेंगे, जो WWE द्वारा Backlash 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए जल्द ही बुक किए जा सकते हैं।4- WWE Backlash 2023 में Rhea Ripley vs Bianca BelairJust Alyx@JustAlyxCentralBianca Belair vs Rhea Ripley, huh? How do you all feel about WWE possibly unifying the women's championships? #rawaftermania #wweraw #raw609Bianca Belair vs Rhea Ripley, huh? How do you all feel about WWE possibly unifying the women's championships? #rawaftermania #wweraw #raw https://t.co/FjYRAxWGUSरिया रिप्ली ने WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया। दूसरी ओर बियांका ब्लेयर ने ओस्का को हराकर अपने Raw विमेंस टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। Raw के आखिरी एपिसोड में बियांका ब्लेयर का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला था।रिया रिप्ली ने यहां दखल दिया और फिर दोनों के बीच बहस हुई। इसी बीच उन्होंने भविष्य के लिए एक मैच टीज़ कर दिया। Backlash 2023 में WWE इन दोनों ही रेसलर्स के बीच Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए टाइटल यूनिफिकेशन मैच बुक कर सकता है।3- बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन्सन रीडThe Burning Hammer@TBHWW23Bobby Lashley vs Bronson Reed feud! Thought's?3Bobby Lashley vs Bronson Reed feud! Thought's? https://t.co/qF1eYOxU57बॉबी लैश्ले ने WrestleMania 39 में कोई मैच नहीं लड़ा था। वो इसके पहले SmackDown के एपिसोड में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच जीतने में सफल रहे थे। उन्होंने यहां पर अंत में ब्रॉन्सन रीड को एलिमिनेट कर दिया था। दोनों के बीच यहां से मैच के संकेत मिल गए थे।Raw के आखिरी एपिसोड में ऑल माइटी और ब्रॉन्सन रीड एक बैकस्टेज सैगमेंट में साथ नज़र आए। यहां रीड ने भविष्य में लैश्ले के खिलाफ एक सिंगल्स मैच लड़ने के संकेत दिए हैं। दोनों ही ताकतवर सुपरस्टार्स हैं और उनका मैच धमाकेदार रह सकता है। WWE इस मुकाबले को Backlash 2023 में बुक कर सकता है।2- बैड बनी और रे मिस्टीरियो vs डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो𝕭𝖑𝖆𝖈𝖐𝖒𝖆𝖘𝖘 𝕯𝖊𝖘𝖎𝖌𝖓 ⭕️@BlxckmassDesignPossibly a match for #WWEBacklash #BadBunny #ReyMysterio #DOMINIKMYSTERIO #DamianPriest #WWERaw #WWE7018Possibly a match for #WWEBacklash #BadBunny #ReyMysterio #DOMINIKMYSTERIO #DamianPriest #WWERaw #WWE https://t.co/NLJfZfPH1wWWE का अगला इवेंट बैड बनी के देश में होने वाला है और वो इस शो को होस्ट करेंगे। WWE ने उनकी इन-रिंग वापसी के भी संकेत दे दिए हैं। WrestleMania 39 में उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को चीटिंग करने से रोका था और इससे रे को फायदा मिला था। Raw में डेमियन प्रीस्ट ने डॉमिनिक का बचाव करते हुए बैड बनी पर हमला किया।रे मिस्टीरियो ने आकर बैड बनी को चेक किया था। WWE ने एक बड़े टैग टीम मैच को टीज़ किया है। Hall of Famer रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर प्रसिद्ध रैपर बैड बनी Backlash 2023 में जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ नज़र आ सकते हैं।1- कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनरiBeast@ibeastIessBrock Lesnar vs Cody Rhodes.WE UP MAN92672Brock Lesnar vs Cody Rhodes.WE UP MAN https://t.co/fm2rKKPl30कुछ दिनों पहले तक किसी ने सोचा नहीं होगा कि कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। हालांकि, अब इसके चांस काफी ज्यादा लग रहे हैं। Raw के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर, कोडी रोड्स के पार्टनर के रूप में आए थे और उनका रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के खिलाफ टैग टीम मैच होने वाला था।ब्रॉक ने मैच से पहले ही रोड्स की हालत खराब कर दी थी। दोनों के बीच यहां से मैच के संकेत मिल गए हैं। WWE का अगला इवेंट Backlash 2023 है और यहां रोड्स का मुकाबला द बीस्ट से देखने को मिल सकता है। दोनों के बीच कभी सिंगल्स मैच नहीं हुआ है और उन्हें अब बड़े मैच में आमने-सामने देखना रोचक रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।