Survivor Series WarGames: WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) रहने वाला है। WWE ने इस बार बड़े इवेंट में बदलाव किए हैं। इस शो में WarGames मैचों का आयोजन देखने को मिलेगा। एलिमिनेशन और चैंपियन vs चैंपियन मैचों को अब बुक नहीं किया जाएगा। WWE ने अभी तक इस इवेंट के लिए कुछ मैच बुक किए हैं और आने वाले समय कुछ अन्य बड़े मुकाबले भी तय किए जा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मुकाबलों के बारे में बात करेंगे जो Survivor Series WarGames 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट के मैच कार्ड में जोड़े जा सकते हैं। 4- WWE दिग्गज ब्रे वायट vs एलए नाइट DeonteDDJ (-_•) 🔥ジ🤘🏽🦥 #DDJAS@deonteddjCONSIDER MY INTEREST AT IT'S PEAK FOR BRAY WYATT AND LA KNIGHT.YEAH.38325CONSIDER MY INTEREST AT IT'S PEAK FOR BRAY WYATT AND LA KNIGHT.YEAH. https://t.co/F8dly2XXmiब्रे वायट ने Extreme Rules 2022 में रिटर्न किया था। हालांकि, अभी तक उनका किसी के खिलाफ मैच देखने को नहीं मिला है। वायट ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में एलए नाइट को कंफ्रंट किया था। दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच के संकेत WWE ने दे दिए हैं। उनके बीच अगले इवेंट में मैच हो सकता है। एलए नाइट मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से किसी भी बड़े मैच में नज़र नहीं आए हैं और ब्रे वायट एक टॉप स्टार हैं। ऐसे में वायट के साथ काम करने से उन्हें जरूर फायदा मिलेगा। ब्रे वायट और एलए नाइट मिलकर Survivor Series WarGames इवेंट को काफी ज्यादा खास और रोचक बना सकते हैं। 3- गुंथर vs World Cup विजेता (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)PW Chronicle@_PWChronicleThe reward for the winner of the #SmackDown World Cup Tournament has been revealed.WWE have announced that winner of the tournament will receive a future Intercontinental Championship Match against Gunther.63The reward for the winner of the #SmackDown World Cup Tournament has been revealed.WWE have announced that winner of the tournament will receive a future Intercontinental Championship Match against Gunther. https://t.co/TLE84NY0WpSmackDown में इस समय World Cup देखने को मिल रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट के विजेता को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। इस टूर्नामेंट में कई बड़े सुएपरस्टर्स मौजूद हैं। WWE इस प्रतियोगिता के विजेता को Survivor Series WarGames में टाइटल मैच लड़ने का मौका दे सकता है। गुंथर अपने आईसी टाइटल को टूर्नामेंट विजेता के खिलाफ बड़े शो में डिफेंड कर सकते हैं। गुंथर का टाइटल रन जबरदस्त रहा है और उन्हें यहां से एक ऐसा विरोधी मिल जाएगा, जिसके पास अच्छा मोमेंटम होगा। इससे यह मुकाबला खास बनेगा और Survivor Series WarGames की रेटिंग्स पर फर्क पड़ेगा। 2- सैथ रॉलिंस vs ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले vs मुस्तफा अली (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)🗣️WC@wrestlecenter_I think we might get to see this match 🤗 What do you say ??? @WWERollins @fightbobby @_Theory1 @AliWWE71I think we might get to see this match 🤗 What do you say ??? @WWERollins @fightbobby @_Theory1 @AliWWE https://t.co/I8MdQcdNliसैथ रॉलिंस इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं और उन्हें लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। उनकी Raw में एक तगड़ी दुश्मनी चल रही है। बॉबी लैश्ले उनसे यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल वापस हासिल करने की कोशिश में लगे हैं। मुस्तफा अली चैंपियन बनकर खुद को साबित करना चाहते हैं। ऑस्टिन थ्योरी Money in the Bank के असफल कैश-इन का बदला लेने की कोशिश में हैं। इन सभी सुपरस्टार्स को अब यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए मैच मिल सकता है। WWE अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच बुक कर सकता है। 1- द ब्लडलाइन vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और सरप्राइज एंट्रेंट (WarGames मैच)Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Bloodline vs Brawling Brutes & Drew McIntyre inside WARGAMES #SmackDown #WWE32746The Bloodline vs Brawling Brutes & Drew McIntyre inside WARGAMES ⁉️👀#SmackDown #WWE https://t.co/pg7ewH3mEOद ब्लडलाइन की इस समय ब्रॉलिंग ब्रूट्स के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि SmackDown के आखिरी एपिसोड में दोनों फैक्शन्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। इसमें ड्रू मैकइंटायर ने आकर शेमस की टीम का साथ दिया था। WWE ने यहां से उनके बीच WarGames मैच टीज़ कर दिया है। ब्लडलाइन की ओर से रोमन रेंस, द उसोज़, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन लड़ सकते हैं। शेमस, बुच, रिज हॉलैंड और ड्रू मैकइंटायर को एक और साथी की जरूरत होगी। इसकी घोषणा शेमस जल्द ही कर सकते हैं और फिर आधिकारिक तौर पर WarGames मैच तय किया जा सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।