SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 के आयोजन में केवल दो हफ्ते रह गए हैं। बता दें, इस साल समरस्लैम (SummerSlam) का आयोजन 30 जुलाई (भारत में 31 जुलाई) को होने वाला है। अभी तक इस इवेंट के लिए केवल 5 मैचों का ऐलान किया गया है और इस इवेंट के लिए अभी भी कई मैचों का ऐलान किया जाना बाकी है।देखा जाए तो WWE इस साल SummerSlam के बिल्ड-अप के जरिए इस बात के संकेत दे रही है कि फैंस को इस इवेंट में और कौन-कौन से मैच देखने को मिल सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी का इस इवेंट के लिए बुक किये गए मैचों के अलावा भी कई बेहतरीन मुकाबले कराने का प्लान है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE इस साल SummerSlam में कराने के संकेत दे रही है।4- WWE SummerSlam में वाइकिंग रेडर्स vs न्यू डे मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में हील सुपरस्टार्स के रूप में वापसी के बाद वाइकिंग रेडर्स ने न्यू डे और शैंकी पर हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। हालांकि, वाइकिंग रेडर्स का शैंकी & जिंदर महल के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिल चुका है लेकिन वाइकिंग रेडर्स को वापसी के बाद अभी तक न्यू डे के खिलाफ टैग टीम मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिला है।बता दें, अभी भी वाइकिंग रेडर्स और न्यू डे का फिउड जारी है और इस हफ्ते SmackDown में न्यू डे ने वाइकिंग रेडर्स का मजाक भी उड़ाया था। देखा जाए तो अभी तक न्यू डे और वाइकिंग रेडर्स के बीच टैग टीम मैच नहीं कराना दर्शाता है कि कंपनी शायद इस मैच को बड़े स्टेज पर कराना चाहती है। यही कारण है कि इस साल SummerSlam में यह मैच देखने को मिल सकता है।3- WWE आईसी चैंपियन गुंथर vs शिंस्के नाकामुरा View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा ने गुंथर के आईसी चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाब दिया था लेकिन गुंथर उनके खिलाफ मैच लड़ने को तैयार नहीं हुए थे। इसके बाद शिंस्के नाकामुरा ने गुंथर के साथी लुडविग काइजर के खिलाफ मैच लड़ते हुए उन्हें हराया था और अब अगले हफ्ते SmackDown में एक बार फिर नाकामुरा vs लुडविग काइजर के बीच मैच देखने को मिलने वाला है।इस चीज़ के जरिए WWE शिंस्के नाकामुरा vs गुंथर के मैच को बिल्ड कर रही है। देखा जाए तो गुंथर vs शिंस्के नाकामुरा के आईसी चैंपियनशिप मैच के काफी शानदार होने की उम्मीद है। यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि WWE इस बड़े मैच को इस साल SummerSlam में करा सकती है।2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस vs रिडलWWE में सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच कई हफ्तों से दुश्मनी जारी है और इस दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हमला करते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही नहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स का टैग टीम मैच में भी आमना-सामना देखने को मिल चुका है। इस चीज़ के जरिए WWE शायद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच कराने के संकेत दे रही है।वैसे भी, सैथ रॉलिंस और रिडल मौजूदा समय में WWE के प्रमुख सुपरस्टार्स में शामिल हैं और कंपनी इन दोनों सुपरस्टार्स को SummerSlam जैसे बड़े इवेंट से दूर रखने की गलती नहीं कर सकती है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में इस साल SummerSlam के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच का ऐलान किया जा सकता है।1- SummerSlam में शेमस vs ड्रू मैकइंटायर (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप कंटेडर्स मैच)WWE@WWE#Butch is a man of many talents.@WWESheamus #SmackDown753160#Butch is a man of many talents.@WWESheamus #SmackDown https://t.co/se0gQUDMizड्रू मैकइंटायर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन उन्हें अभी तक इस साल SummerSlam के मैच कार्ड में जगह नहीं दी गई है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने ड्रू मैकइंटायर के लिए SummerSlam प्लान जरूर तैयार कर रखा है। बता दें, ड्रू मैकइंटायर इस वक्त शेमस के साथ फिउड का हिस्सा हैं। पिछले हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप कंटेंडर्स मैच में आमना-सामना होना था।हालांकि, शेमस के बीमारी का बहाना बनाने की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था। इस हफ्ते एक बार फिर इस मैच का आयोजन होना था और इस बार बुच की वजह से यह मैच नहीं हो पाया। बार-बार इस मैच को टाला जाना शायद इस बात का संकेत है कि WWE शेमस vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को SummerSlam में कराना चाहती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।