Elimination Chamber 2023: WWE में इस वक्त अगले इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 को लेकर बिल्ड-अप जारी है। बता दें, Elimination Chamber 2023 से पहले WWE को अब केवल स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड का आयोजन करना बाकी रह गया है। इस इवेंट के लिए अभी तक कुल 5 मैच बुक किए गए हैं।यह देखना रोचक होगा कि WWE अंतिम समय में Elimination Chamber के लिए एक या उससे ज्यादा नए मैचों का ऐलान करती है या नहीं। हालांकि, WWE ने Elimination Chamber को काफी अच्छे से बिल्ड किया है लेकिन उन्होंने इस इवेंट को लेकर कुछ बड़े मौके भी गंवा दिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े मौकों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE ने Elimination Chamber 2023 को लेकर गंवा दिए।4- WWE ने विमेंस Elimination Chamber 2023 मैच में बैकी लिंच या बेली को शामिल करने का मौका गंवाया View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के आखिरी एपिसोड में बैकी लिंच vs बेली vs बियांका ब्लेयर का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। अगर बैकी लिंच या बेली यह मैच जीत जाती तो वो विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बनाने में कामयाब रहतीं। देखा जाए तो बैकी या बेली के शामिल होने की वजह से इस मैच का स्टार पावर काफी बढ़ जाता और एक बेहतर मुकाबला देखने को मिलता।हालांकि, WWE ने Raw में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में बियांका ब्लेयर को जीत के लिए बुक किया। इस वजह से बैकी लिंच या बेली को विमेंस Elimination Chamber मैच में शामिल करने का बड़ा मौका हाथ से निकल गया। फैंस के साथ-साथ कुछ एक्सपर्ट्स को भी WWE का यह फैसला पसंद नहीं आया है।3- ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले के बीच स्टिपुलेशन मैच कराने का मौका View this post on Instagram Instagram PostWWE ने Elimination Chamber 2023 के लिए ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच का ऐलान कर दिया है। हालांकि, इस मैच में कोई स्टिपुलेशन (शर्त) नहीं जोड़ी गई है और यह काफी हैरानी की बात है। बता दें, WWE में पहले भी ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच दो सिंगल्स मैच देखने को मिल चुके हैं।इन दोनों के बीच हुए पहले मैच में WWE चैंपियनशिप दांव पर थी जबकि दूसरे मैच में भी किसी तरह की स्टिपुलेशन नहीं जोड़ी गई थी। यही कारण है कि इस बार ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का स्टिपुलेशन मैच होने की उम्मीद थी लेकिन कंपनी ने किसी वजह से इस बड़े मुकाबले में शर्त नहीं जोड़ने का फैसला किया है।2- कोडी रोड्स को ऐज & बेथ फीनिक्स के साथ जजमेंट डे के खिलाफ मैच में बुक करने का मौका View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स Raw में वापसी के बाद जजमेंट डे के साथ दुश्मनी की शुरूआत करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, कोडी रोड्स रेड ब्रांड में जजमेंट डे मेंबर फिन बैलर को भी हराने में कामयाब रहे थे। इस दौरान कोडी रोड्स को ऐज & बेथ फीनिक्स की भी मदद मिली थी।इस वजह से WWE के पास Elimination Chamber 2023 इवेंट में कोडी रोड्स, ऐज & बेथ फीनिक्स का जजमेंट डे (फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो & रिया रिप्ली) के खिलाफ मैच कराने का मौका था। हालांकि, WWE ने इस इवेंट में जजमेंट डे vs ऐज & बेथ फीनिक्स का मैच ही बुक करना बेहतर समझा। वहीं, WWE ने कोडी रोड्स के लिए इस इवेंट में मैच बुक नहीं करने का फैसला किया है।1- आईसी चैंपियन गुंथर को Elimination Chamber मैच में टाइटल डिफेंड कराने का मौका View this post on Instagram Instagram Postगुंथर मौजूदा समय में WWE के सबसे डोमिनेंट चैंपियंस में से एक बन चुके हैं। गुंथर अपने मौजूदा टाइटल रन के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस जैसे बड़े सुपरस्टार्स को भी हराने में सफल रहे हैं। यही कारण है कि फैंस यह देखना चाहते थे कि गुंथर Elimination Chamber मैच में किस तरह अपना टाइटल डिफेंड करेंगे।हालांकि, WWE ने आईसी चैंपियनशिप के बजाए यूएस चैंपियनशिप को Elimination Chamber मैच में बुक करने का फैसला किया। बता दें, गुंथर को भले ही आईसी चैंपियन के रूप में शानदार बुकिंग दी जा रही हो लेकिन उन्हें लंबे समय से किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक नहीं किया गया है। गुंथर ने किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में आखिरी टाइटल डिफेंड Clash at the Castle में किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।