Brock Lesnar and Bobby Lashley: WWE रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पर हमला किया था। इसी कारण लैश्ले अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को हार गए थे। बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था और यहां लैश्ले ने लैसनर को Raw के अगले एपिसोड में आने के लिए चैलेंज किया था।द बीस्ट Raw के अगले शो में दिखाई देंगे और वो यहां बॉबी लैश्ले के साथ सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। सभी के मन में सवाल होगा कि वो यहां क्या खास चीज़ें कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों को लेकर बात करेंगे जो ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के सैगमेंट में हो सकती हैं।4- WWE Raw में बॉबी लैश्ले पर फिर अटैक होWrestle Ops@WrestleOpsBrock Lesnar is back in WWE to confront Bobby Lashley #WWERAW4290314Brock Lesnar is back in WWE to confront Bobby Lashley ‼️‼️‼️ #WWERAW https://t.co/b4C1PTxgfzब्रॉक लैसनर ने पिछले हफ्ते बॉबी की बुरी हालत कर दी थी। इस चीज़ का बदला लैश्ले इस हफ्ते लेना चाहेंगे। हालांकि, द बीस्ट एक बार फिर अपनी ताकत का शानदार तरीके से प्रदर्शन कर सकते हैं। वो पिछले हफ्ते की तरह एक बार फिर लैश्ले पर F5 और जर्मन सुप्लेक्स की बारिश कर सकते हैं।ब्रॉक लैसनर को अगर गुस्सा आ जाता है तो उन्हें रोक पाना मुश्किल हो जाता है। अगर लैश्ले उन्हें गुस्सा दिला देते हैं तो फिर यह चीज़ तय है कि द बीस्ट उन्हें चोटिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। ब्रॉक लैसनर का Raw में एक बार फिर लैश्ले के खिलाफ पलड़ा भारी रह सकता है।3- Crown Jewel के लिए मैच तय करनाWrestle Ops@WrestleOpsBobby Lashley v Brock Lesnar ll (non title) looks to be set for the Crown Jewel PPV next month.Let’s. Do. This.#WWERAW3421196Bobby Lashley v Brock Lesnar ll (non title) looks to be set for the Crown Jewel PPV next month.Let’s. Do. This.#WWERAW https://t.co/197ZHEYPYQब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच फैंस एक बार फिर से मैच देखने के लिए उत्साहित है। WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel रहेगा और इसका आयोजन सऊदी अरब में देखने को मिलेगा। दोनों ही दिग्गजों के बीच उस इवेंट के लिए Raw द्वारा एक मैच तय किया जा सकता है।बॉबी लैश्ले प्रोमो कट करते हुए ब्रॉक लैसनर को बुला सकते हैं और उन्हें एक सिंगल्स मैच लड़ने के लिए चैलेंज कर सकते हैं। द बीस्ट बिना सोचे चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं और बाद में WWE आधिकारिक तौर पर दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स को आमने-सामने लाने का ऐलान कर सकता है।2- प्रोमो में एक-दूसरे की बेइज्जती करेंGomzee@GelaniParodyWho remembers thisBrock Lesnar and Bobby LashleyRetweet #WWERaw1439212Who remembers thisBrock Lesnar and Bobby LashleyRetweet #WWERaw https://t.co/9jguLorWD6ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble 2022 से पहले बॉबी लैश्ले की Raw के एपिसोड्स में लगातार बेइज्जती की थी। यह चीज़ फैंस को बहुत पसंद आई थी और लैसनर की माइक स्किल्स शानदार है। वो Raw के अगले एपिसोड में एक बार फिर बॉबी लैश्ले की बेइज्जती करने की कोशिश कर सकते हैं।इस बार बॉबी लैश्ले पूरी तैयारी से आ सकते हैं। वो भी यहां पर द बीस्ट पर सवाल खड़े कर सकते हैं और उनकी बेइज्जती करने की कोशिश कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले दोनों ही माइक पर बहुत अच्छे हैं और उनकी माइक पर भिड़त को Raw में फैंस जरूर पसंद करेंगे।1- बॉबी लैश्ले अपना बदला लेने में सफल होWrestle Ops@WrestleOpsTaking a moment to appreciate Bobby Lashley’s run as WWE United States Champion this year.Achieved a feat of having brought back prestige, value & relevance to the title whilst putting on a catalogue of bangers in the 100 day period of this run.He is amazing 7585603Taking a moment to appreciate Bobby Lashley’s run as WWE United States Champion this year.Achieved a feat of having brought back prestige, value & relevance to the title whilst putting on a catalogue of bangers in the 100 day period of this run.He is amazing 👏👏👏 https://t.co/RVmgVPeCU8ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले पर हमला किया था। इसी कारण लैश्ले के मन में बदला लेने की भावना जरूर होगी और इसी कारण उन्होंने ब्रॉक को Raw के अगले एपिसोड में बुलाया है। बॉबी लैश्ले यहां पर ब्रॉक का ध्यान भटका सकते हैं और उनपर हमला कर सकते हैं।वो द बीस्ट पर स्पीयर्स की बारिश कर सकते हैं और फिर उन्हें अपने सबमिशन हर्ट लॉक में फंसा सकते हैं। लैसनर ने ऑल माइटी पर अपना सबमिशन लगाया था और यह चीज़ लैश्ले भी कर सकते हैं। फैंस को दोनों के बीच एक ब्रॉल पसंद आएगा और यहां अगर लैश्ले का पलड़ा भारी रहता है तो सभी के लिए यह बड़ा सरप्राइज रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।