Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अपने 1000 दिन पूरे कर लिए हैं। ऐसे में वो स्मैकडाउन (SmackDown) में इसे सेलेब्रिट करेंगे और फैंस इस सैगमेंट को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। WWE नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) इवेंट धमाकेदार रहा था।इस शो के दौरान जिमी उसो ने रोमन रेंस के खिलाफ टर्न लिया था। उन्होंने रोमन रेंस पर सुपरकिक लगाई थी। इस वजह से रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को टैग टीम चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा था। रोमन अब SmackDown में कुछ बड़ी चीज़ें कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो SmackDown में रोमन रेंस के 1000 दिनों के यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के सेलिब्रेशन के दौरान हो सकती हैं।4- WWE SmackDown में Roman Reigns, The Usos पर साध सकते हैं निशानाRoman Reigns@WWERomanReignsTough times made me the Tribal Chief I am today. The Greatest of All Time. 🏽000 days as the undisputed best in the world! #AcknowledgeMe #SmackDown159002633Tough times made me the Tribal Chief I am today. The Greatest of All Time. ☝🏽000 days as the undisputed best in the world! #AcknowledgeMe #SmackDownWWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस कंपनी के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने कंपनी के लगभग हर बड़े स्टार को टाइटल मैच में मात दी है और खुद WWE के सबसे बड़े स्टार्स की लिस्ट में जगह बना ली है।इस सैगमेंट में रोमन रेंस अपनी उपलब्धि को लेकर बात कर सकते हैं। इसके बाद वो अपना अटेंशन द उसोज़ पर लगा सकते हैं। वो इस सैगमेंट में द उसोज़ को धमकी दे सकते हैं। इसके अलावा वो उन्हें पनिश करने को लेकर भी बात कर सकते हैं।3- जिमी उसो पर कर सकते हैं अटैकWWE@WWEWHAT JUST HAPPENED?!?!? #WWENOC7987513796WHAT JUST HAPPENED?!?!? 😲😲😲😲😲😲#WWENOC https://t.co/WH00MPpTjlNight of Champions में जिमी उसो की वजह से रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को टैग टीम टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में हार के बाद से रोमन रेंस काफी ज्यादा गुस्से में हैं और वो इसका बदला भी लेना चाहेंगे।रोमन रेंस शो में अपने सेलिब्रेशन को कुछ समय के लिए रोक सकते हैं और जिमी उसो पर अटैक कर सकते हैं। इस अटैक के बाद ये दोनों ही स्टार्स Money in the Bank में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले में आमने-सामने नज़र आ सकते हैं।2- जिमी को परेशान करने के लिए वो जे उसो पर अटैक कर सकते हैंरोमन रेंस इस बात को जानते हैं कि जे और जिमी एक-दूसरे के काफी ज्यादा करीब हैं। ऐसे में वो जिमी को परेशान करने के लिए जे उसो पर अटैक कर सकते हैं। उनके इस अटैक से वो अपनी हार का बदला भी ले सकते हैं।इस एंगल की वजह से रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का सामना द उसोज़ से Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में हो सकता है। इस मैच में रोमन रेंस अपनी हार का बदला ले सकते हैं।1- रिकिशी कर सकते हैं WWE में वापसीRIKISHI@TheREALRIKISHI🩸3643275🩸 https://t.co/76qpjwLIrzजिमी उसो ने Night of Champions में रोमन रेंस के खिलाफ टर्न लिया था। इसके बाद रिकिशी ने WWE में वापसी के हिंट दिए हैं। उन्होंने इस सैगमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर भी रिएक्ट किया था।ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो SmackDown में वापसी कर सकते हैं। वो जिमी और रोमन रेंस की इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बना सकते हैं। इसमें वो रोमन रेंस के खिलाफ हो सकते हैं। उनके आने से ये स्टोरीलाइन और ज्यादा दिलचस्प हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।