WWE Elimination Chamber 2025 में हुई 4 धमाकेदार चीजें जिन्हें फैंस द्वारा सालों तक याद रखा जाएगा

Ujjaval
Elimination Chamber यादगार रहा (Photo: SK Wrestling.com & WWE.com)
Elimination Chamber यादगार रहा (Photo: SK Wrestling.com & WWE.com)

Memorable Things Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) इवेंट अब समाप्त हो गया है। यह फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय रहा है, क्योंकि कुछ तगड़े मैच देखने को मिले और बड़े रिटर्न हुए। इसके साथ ही एक हील टर्न ने रेसलिंग जगत को हिलाकर रख दिया। शो के दौरान हुई कुछ चीजें ऐसी रही, जिन्होंने फैंस को प्रभावित किया। इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2025 में हुई 4 धमाकेदार चीजों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें फैंस द्वारा सालों तक याद रखा जाएगा।

Ad

4- WWE Elimination Chamber 2025 में हुआ केविन ओवेंस vs सैमी ज़ेन मैच याद रखा जाएगा

Ad

केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन काफी पुराने दोस्त हैं और मौजूदा समय में बड़े दुश्मन बन चुके हैं। उनके बीच पहले भी काफी मौकों पर मैच देखने को मिले हैं। दोनों ने हमेशा रिंग में एक-दूसरे के साथ तगड़ा तालमेल दिखाया है लेकिन Elimination Chamber 2025 में उनके बीच हुआ मुकाबला अब तक का सबसे बेस्ट रहा है। सैमी और केविन Unsanctioned मैच का हिस्सा थे और उन्होंने एक-दूसरे की हालत खराब करने के लिए सभी हदें पार कर दी। मैच में अलग-अलग हथियारों का उपयोग देखने को मिला और अंत में केविन ने बड़ी जीत अपने नाम की।

3- WWE Elimination Chamber में जेड कार्गिल की वापसी और नेओमी पर जबरदस्त तरीके से अटैक

Ad

Elimination Chamber मैचों में पहले बाहरी दखल देखने को मिल चुके हैं लेकिन इस बार चीजें एकदम अलग रही। नेओमी और लिव मॉर्गन ने विमेंस Elimination Chamber मैच शुरू किया। शुरुआत में ही जेड कार्गिल का दखल देखने को मिला। उन्होंने रिंग में आकर नेओमी पर बुरी तरह से अटैक किया। जेड के मिस्ट्री अटैकर को लेकर काफी समय से सवाल थे और यह बात फैंस के बीच चर्चा का विषय थी। कार्गिल का नेओमी पर हमला करना इस बात के संकेत देता है कि रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने उनपर जानलेवा अटैक किया। जेड ने नेओमी पर इस तरह से हमला किया कि वो लड़ ही नहीं पाईं। इस तरह से किसी स्टार का बाहर होना सही मायने में रोचक रहा। फैंस शायद ही यह पल कभी भूल पाएंगे।

2- WWE Elimination Chamber 2025 में दिग्गज रैंडी ऑर्टन का धमाकेदार रिटर्न होना

Ad

WWE Elimination Chamber 2025 में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने यादगार मैच तो दिया लेकिन प्राइजफाइटर यहां नहीं रुके। उन्होंने सैमी को रिंग के बाहर प्रोटेक्शन मैट हटाने के बाद पाइलड्राइवर देने का मन बनाया, तभी रैंडी ऑर्टन ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। वाइपर ने आकर केविन से ब्रॉल किया और उन्हें अपना फिनिशर RKO दिया। रैंडी पंट किक लगाने गए लेकिन ऑफिशियल्स ने उन्हें रोक दिया। रैंडी को फैंस बेहद मिस कर रहे थे और उन्होंने वापसी पर ही शानदार तरीके से छाप छोड़ी है। इसी कारण उनके रिटर्न को फैंस जरूर सालों तक याद रखेंगे।

1- WWE Elimination Chamber 2025 को जॉन सीना के शॉकिंग हील टर्न के लिए याद रखा जाएगा

Ad

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने Elimination Chamber 2025 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा ठोका था कि इवेंट में इंडस्ट्री बदलने वाली चीज देखने को मिलेगी। उस समय कई फैंस ने कहा कि द गेम बेवजह हाइप बना रहे हैं। इन सभी चीजों के बावजूद Elimination Chamber 2025 के अंत में कुछ ऐसा हुआ, जो किसी ने सोचा तक नहीं था। जॉन सीना का WWE में 21 साल बाद हील टर्न देखने को मिला। वो द रॉक के साथ जुड़ गए और कोडी रोड्स पर खतरनाक तरीके से हमला किया। सीना बच्चों के फेवरेट रहे हैं और किसी ने नहीं सोचा था कि रिटायरमेंट के दौरान सीना का हील रूप देखने को मिलेगा। उनके इस हील टर्न को सालों तक याद रखा जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications