WWE Royal Rumble इवेंट के लिए हर कोई उत्साहित है। इस इवेंट के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) कंपनी के सबसे अहम इवेंट्स में गिना जाता है और इसी वजह से WWE ने कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट का मैच कार्ड काफी ज्यादा बढ़िया लग रहा है और इसी वजह से उम्मीद है कि शो यादगार रहेगा।Royal Rumble मैचों के लिए प्रशंसक सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा दो शानदार वर्ल्ड टाइटल मैच भी देखने को मिलेंगे। WWE ने मिक्स्ड टैग टीम मैच भी बुक किया है और विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच भी देखने को मिलेगा। WWE ने मैच कार्ड को छोटा रखा है और यह सबसे अच्छी चीज़ है क्योंकि सभी की निगाहें मुख्य मैचों पर बनी रहनी चाहिए। View this post on Instagram Instagram PostRoyal Rumble के बाद कई नई स्टोरीलाइंस शुरू होगी वहीं कुछ दुश्मनी जारी रहेगी। कुछ चीज़ें हैं जो WWE अगर Royal Rumble के बाद करेगा तो फैंस काफी उत्साहित होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो Royal Rumble 2022 के बाद WWE में होनी चाहिए।4- WWE Royal Rumble के बाद डेमियन प्रीस्ट का टाइटल रन खत्म हो View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने SummerSlam 2021 में शेमस को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी और उनके टाइटल रन को काफी ज्यादा समय हो गया है। इसी वजह से अब टाइटल चेंज होना चाहिए। उनका टाइटल रन अच्छा रहा है और उन्होंने कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। प्रीस्ट पिछले कुछ समय से फैंस को थोड़ा बोर कर रहे हैं।इसी वजह से टाइटल चेंज होना चाहिए। WWE किसी दूसरे सुपरस्टार को चैंपियन बनाने की कोशिश कर सकता है। केविन ओवेंस, बिग ई, ऑस्टिन थ्योरी समेत कई ऐसे Raw सुपरस्टार्स हैं जो अगले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन सकते हैं। प्रीस्ट के कैरेक्टर में इस समय बदलाव हो रहा है और इसमें उनकी चैंपियनशिप हार का बड़ा किरदार रह सकता है।