WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) 2021 है और ऐसा लग रहा है कि यह काफी धमाकेदार पीपीवी साबित हो सकता है। वैसे भी, इस पीपीवी में कम्पीट करने के लिए जॉन सीना (John Cena) और गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की WWE टेलीविजन पर वापसी हो चुकी है। इसके अलावा फिन बैलर (Finn Balor) की भी वापसी हो चुकी है और वह यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं।Huge #SummerSlam2021 main event @WWERomanReigns vs @JohnCena at #SummerSlam2021 for #UniversalChampionship ! Create by @ArtsWrestling pic.twitter.com/A4gLLwgHZ7— Wrestling Arts (@ArtsWrestling) July 26, 2021जॉन सीना और गोल्डबर्ग के अलावा भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके वापसी करके SummerSlam 2021 में कम्पीट करने की खबर सामने आई थी। हालांकि, अभी तक इन सुपरस्टार्स की वापसी नहीं हो पाई है और ये सुपरस्टार्स शायद ही इस साल SummerSlam में कम्पीट करते हुए दिखाई दें लेकिन इस पीपीवी में इन सुपरस्टार्स की वापसी की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी वापसी का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE शायद SummerSlam 2021 के लिए बचाकर रखना चाहती है।4- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्ससाशा बैंक्ससाशा बैंक्स WrestleMania 37 नाईट 1 के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल हार गई थी। इस हार के बाद साशा बैंक्स WWE टेलीविजन से गायब हो गई थी। इसके बाद साशा की वापसी की कई अफवाहें सामने आई लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। हालांकि, खबर है कि साशा बैंक्स 13 अगस्त को होने जा रहे लाइव इवेंट में दिखाई देंगी। Sasha i miss you pls return to wwe #SmackDown #SashaBanks pic.twitter.com/HUsLlvbjaW— Hwhei (@roommates46) July 25, 2021गौर करने वाली बात यह है कि इस लाइव इवेंट के करीब एक हफ्ते बाद 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को SummerSlam 2021 का आयोजन होना है। यही कारण है कि इस पीपीवी के जरिए साशा बैंक्स की WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिल सकती है। अगर SummerSlam 2021 में साशा बैंक्स की सचमुच वापसी देखने को मिलती है तो वापसी के बाद वह वर्तमान SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को अपना टारगेट बना सकती हैं।