Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 में अब कुछ हफ्ते बचे हैं। इस बड़े इवेंट का आयोजन सालों से देखने को मिल रहा है। कंपनी हमेशा ही यहां पर बड़े सरप्राइज प्लान करती है और यह चीज़ इस साल भी जारी रह सकती है। Royal Rumble इवेंट ही शॉकिंग रिटर्न्स के लिए जाना जाता है।ट्रिपल एच के नेतृत्व में पहली बार इस शो का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में बड़ी चीज़ों की उम्मीद लगाई जा सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स को लेकर बात करने वाले हैं जिनके Royal Rumble 2023 में आने से इवेंट यादगार बन जाएगा।4- WWE Royal Rumble 2023 में ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी हो सकती है𝙒𝙤𝙧𝙡𝙙 𝙒𝙧𝙚𝙨𝙩𝙡𝙞𝙣𝙜 𝙂𝙤𝙙𝙙𝙚𝙨𝙨𝙚𝙨@wwgoddesses2TRISH STRATUS @trishstratuscom120097TRISH STRATUS @trishstratuscom https://t.co/yCyLFzRblvट्रिश स्ट्रेटस को WWE इतिहास की सबसे बड़ी विमेंस सुपरस्टार्स में गिना जाता है। ट्रिश ने सालों तक WWE के लिए काम किया है और वो रिटायरमेंट के बाद वापसी करके कुछ मैचों का हिस्सा बनी हैं। आपको बता दें कि इस दिग्गज सुपरस्टार ने अपना आखिरी मुकाबला SummerSlam 2019 में लड़ा था।पूर्व विमेंस चैंपियन कई बार अपनी वापसी के संकेत दे चुकी हैं। विमेंस Royal Rumble मैच पर सभी की नज़रें होंगी। इस मुकाबले में कई सारी पूर्व सुपरस्टार्स की वापसी होती है। ट्रिश हमेशा से ही टॉप स्टार्स की गिनती में आती हैं और इसी वजह से उनका इस इवेंट में किसी भी तरह से रिटर्न करना यादगार साबित होगा।3- जॉन सीनाWWE@WWEWho else is still buzzing from @JohnCena and @FightOwensFight's win on #SmackDown?2710286Who else is still buzzing from @JohnCena and @FightOwensFight's win on #SmackDown? https://t.co/3zdBqmXtVKजॉन सीना ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन को हराया था। सीना ने डेढ़ साल बाद रिंग में वापसी की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार WrestleMania 39 में जॉन सीना मैच लड़ने के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं। ऐसे में इसकी स्टोरीलाइन जल्द ही शुरू की जा सकती है।जॉन सीना मेंस Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्री ले सकते हैं। वो किसी स्टार को एलिमिनेट कर सकते हैं और उनके साथ स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकते हैं। सीना ने हाल ही में मैच लड़ा है और ऐसे में कोई उनके अगले इवेंट में आने की उम्मीद नहीं कर रहा है। ऐसे में यह फैंस के लिए एक सरप्राइज की तरह भी काम करेगा।2- कोडी रोड्स𝔓𝔲𝔫𝔨™ of Burial Squad ☝️@TheEnduringIconThe announcer absolutely KILLED it with Cody Rhodes' return introduction at WrestleMania 38Can't wait to see Cody back5601562The announcer absolutely KILLED it with Cody Rhodes' return introduction at WrestleMania 38Can't wait to see Cody back https://t.co/VSuqzcmLWLWWE में वापसी के बाद से ही कोडी रोड्स एक अलग स्तर पर पहुंच गए हैं। फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं और सभी को उनकी वापसी का इंतजार है। Royal Rumble 2023 में उनकी वापसी के चांस ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। पिछले दो Raw के एपिसोड्स से WWE रोड्स के वीडियो पैकेज दिखा रहा है।ऐसा लग रहा है कि कंपनी उनकी वापसी को लेकर हाइप बना रही है। अगले इवेंट के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। ऐसे में वो मेंस रंबल मैच का हिस्सा बनकर सभी फैंस को खुश कर सकते हैं। अगर उनकी मैच में एंट्री होती है, तो वो जीत दर्ज करने के लिए फेवरेट रहेंगे। साथ ही इससे इवेंट खास बन जाएगा।1- द रॉक Francisco Padilla@chiquito_86@SamiZayn @WWE Who is head of the table without saying any names your looking into his eyes right now @TheRock223@SamiZayn @WWE Who is head of the table without saying any names your looking into his eyes right now @TheRock https://t.co/sdUDi3yJELद रॉक को सिर्फ WWE ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जाता है। वो इस समय फिल्मों में एक्टिंग करते हुए अपना बड़ा नाम बना रहे हैं और लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं। फैंस काफी सालों से द रॉक और रोमन रेंस को आमने-सामने देखना चाहते हैं। दोनों ही स्टार्स ने खुद आपस में भिड़ने के संकेत दिए हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार WrestleMania 39 में यह मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसे में द रॉक इस मुकाबले की स्टोरीलाइन को शुरू करने के लिए Royal Rumble इवेंट में आ सकते हैं। वो रोमन रेंस के मैच के बाद आकर उन्हें कंफ्रंट कर सकते हैं या फिर रंबल मुकाबले में सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं। रॉक के आने से यह इवेंट यादगार बन जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।